Air India के बाद अब Akasa की ऊंची उड़ान, 1000 कर्मचारियों की करेगी हायरिंग !

Akasa Air Hiring: छंटनी के दौर में भी नौकरियां हजार - 
 
 | 
aa
जल्द होगी नई हायरिंग !

Akasa Air कर रही हजारों को नौकरी देने की तैयारी !

 

Kharikhari News Desk : भारत के एविएशन सेक्टर में इन दिनों बड़ा बूम देखने को मिल रहा है.. Air INDIA के प्राइवेटाइजेशन के बाद टाटा ग्रुप ने जहां 470 विमान का ऑर्डर दिया है, वहीं हजारों लोगों की भर्ती का भी ऐलान किया है।  Akasa Air भी बड़े लेवल पर प्लेन का ऑर्डर देने जा रही है, साथ ही 1000 लोगों को नौकरी भी देने वाली है.... 

kasah

फ्लाइट्स सर्विस को बेहतर बनाने की प्लानिंग :
शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला के इंवेस्टमेंट वाली आकासा एयर अपने ऑपरेशन को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए एक तरफ कंपनी की प्लानिंग फ्लाइट्स सर्विस को बेहतर बनाने की है, तो दूसरी तरफ कंपनी अपनी कुल वर्कफोर्स स्ट्रेन्थ को 3,000 तक पहुंचाने की है। 

कंपनी के  CEO ने दी जानकारी : 
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO Vinay Dube) ने जानकारी देते हुए बताया कि अकासा एयरलाइंस अपने बेड़े में मार्च 2024 तक बड़े पैमाने पर विस्तार करने वाली है। एयरलाइंस के विस्तार के बाद कंपनी की कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 3,000 हो जाएगी। इसमें 1,000 पायलट और क्रू मेंमबर्स भी शामिल हैं। 

Aair

कंपनी नए विमानों को देगी ऑर्डर :
इसके साथ ही अकासा एयरलाइंस ने यह भी साफ किया है कि अपने विस्तार के प्लान को तेजी देने के लिए कंपनी बड़े पैमाने पर एयरक्राफ्ट का ऑर्डर भी देने वाली है।  फिलहाल एयरलाइंस ने यह साफ नहीं किया है वह कितने एयरक्राफ्ट का आर्डर देने वाली है मगर यह तीन डिजिट का आर्डर होगा।  फिलहाल अकासा एयर कुल 110 फ्लाइट्स का ऑपरेशन हर दिन करती है जिसे इस गर्मियों के सीजन तक बढ़ाकर 150 प्लाइट्स तक करने का प्लान है। 

National

Politics