शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी

 | 
marker update

सेंसेक्स 1100 पॉइंट उछला,

निफ्टी 350 अंक चढ़ा;

प्राइवेट बैंकों के शेयर सबसे ज्यादा बढ़े

पिछले दिन की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार (4 अक्टूबर) को बंपर तेजी देखने को मिल रही है। .

सेंसेक्स 1,144 अंक की तेजी के साथ 57,933 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 349 अंक बढ़कर 17,237 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी है। वहीं सिर्फ 2 शेयरों में गिरावट दिख रही है।