Yashoda OTT Release Date : Samantha Ruth Prabhu की ‘Yashoda’ इस Plateform पर देगी दस्तक, रिलीज डेट आई सामने

 | 
Yashoda OTT Release Date

Yashoda OTT Release Date : साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपने अभिनय के साथ अपनी डासिंग मूव्स के लिए भी जानी जाती है।  बात दें अभिनेत्री की फिल्म ‘यशोदा’ हाल ही में  रिलीज हुई थी।  वही उनकी इस फिल्म की परफॉर्मेंस सिनेमाघरों में काफी अच्छी रही। फिल्म को दर्शकों से काफी गुड रिस्पांस मिला है। फिल्म से जुडी लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अब यह यशोदा’ (Yashoda) ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। आपको बता दें इसकी ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ऐसे में दर्शक भी ‘यशोदा’ की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Yashoda इस OTT पर होगी रिलीज 

सामंथा रुथ प्रभु स्टाटर  ‘यशोदा’ सेरोगेसी घोटाले पर बेस्ड फिल्म है। फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु एक सरोगेट मदर का दमदार रोल प्ले किया है। वहीं अब सामंथा की दमदार रोल से सजी फिल्म “यशोदा” प्राइम वीडियो (Prime Video) पर 9 दिसंबर को स्ट्रीम होगी। 

Read More: Anjali Arora Night Video : अंजलि अरोड़ा MMS Leak के बाद सुनसान सड़क पर इस तरह आईं नजर, Trolled हुई

यह है ‘Yashoda’ की कहानी

आपको बता दें इस फिल्म में, सामंथा ने एक सरोगेट मदर का कैरेक्टर प्ले किया है, जो एक गंभीर मेडिकल क्राइम के रहस्यों को उजागर करती है। वह एक कंपनी ईवा में नॉमिनेट हैं, जो लोगों को सरोगेसी के जरिए से माता-पिता बनने के उनके सपनों को पूरा करने में मदद कर रही है। साथ ही ‘यशोदा’ एक मल्टी लैंग्वेज फिल्म है, जिसे तमिल और तेलुगु में शूट किया गया है। यशोदा को तीन अलग भाषा – हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ किया गया है। ‘यशोदा’ के लिए सामंथा ने कड़ी मेहनत की है। आपको बता दें कि सामंथा ने फिल्म में फाइटिंग के लिए मुक्केबाजी, किक बॉक्सिंग, जूडो, की कलासेज भी ली है। वही सामंथा रुथ प्रभु  की आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘कुशी’ में नजर आएंगी। 

Read More: Ranbir Kapoor Photos Leaked : फिल्म Animal Sets से Leak हुआ Ranbir Kapoor का लुक, इस अंदाज़ में नजर आए एक्टर

Read More:  Nora Fatehi Viral Video : अपनी चाल को लेकर Troll हुई Nora Fatehi, यूजर्स बोले- ‘पैसे बहुत हैं लेकिन कपड़े...

Read More: Drishyam 3 : Drishyam 2 की सफलता के बाद बनेगा इसका तीसरा पार्ट, Film Makers ने किया कन्फर्म

Read More:  Disha Patani Latest Bikini Look : Disha Patani के Black Bikini Look ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कातिल अदाओं ने फैंस को बनाया दीवाना

Connect with Us on | Facebook

National

Politics