Kantara OTT Release : ऋषभ शेट्टी की 'Kantara' आज से OTT पर होगी Stream, जानें कहां देखने को मिलेगी फिल्म

 | 
Kantara OTT Release

Kantara OTT Release : ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की 'कांतारा' ने अपनी रिलीज  के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई कहानी लिख दी हैं। आपको बता दें फिल्म ने अपने ओपनिंग डे से अब तक बंपर कमाई कर ली हैं। वही अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर आज से स्ट्रीम हो रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की यह फिल्म प्राइम वीडियो (prime video) पर स्ट्रीम होगी। तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ समेत सभी प्रमुख भाषाओं में रिलीज होगी। अगर आप भी ‘कांतारा’ (Kantara) को थिएटर में नहीं देख पाए हैं, तो अब आप घर बैठे इस फिल्म का आनंद ले सकते है।  

Kantara ने की अब तक धुआंधार कमाई 

ऋषभ शेट्टी निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म अपनी अलग स्टोरी लाइन के कारण इन दिनों चर्चित है। कम बजट में बनी यह फिल्म सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म की कमाई अब भी जारी है। फिल्म अब तक दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। बता  दें  ‘कांतारा’ कोस्टल एरिया की परम्पराओं को प्रस्तुत करने वाली कहानी है। यही इस फिल्म की सफलता का पहला कारण है। फिल्म में जमीनी स्तर पर संस्कृति और आस्था को दिखाने का प्रयास किया गया था, जो लोगों को पसंद आया।  दूसरा इस फिल्म का पिक्चराइजेशन काफी खास है।  इसके साथ ही ऋषभ और अन्य कलाकारों की शानदार एक्टिंग भी दर्शकों को पूरे टाइम फिल्म से जोड़े रखती है। फिल्म पहले कन्नड़ भाषा में 30 सितम्बर को रिलीज हुई थी. इसके बाद फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए 14 अक्टूबर को हिंदी डब वर्जन रिलीज किया गया था. साउथ में तो यह फिल्म कमाई के झंडे गाढ़ ही रही है, हिन्दी बेल्ट में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। 

Read More: Ranbir Kapoor Photos Leaked : फिल्म Animal Sets से Leak हुआ Ranbir Kapoor का लुक, इस अंदाज़ में नजर आए एक्टर

Read More:  Nora Fatehi Viral Video : अपनी चाल को लेकर Troll हुई Nora Fatehi, यूजर्स बोले- ‘पैसे बहुत हैं लेकिन कपड़े...

Read More: Drishyam 3 : Drishyam 2 की सफलता के बाद बनेगा इसका तीसरा पार्ट, Film Makers ने किया कन्फर्म

Read More:  Disha Patani Latest Bikini Look : Disha Patani के Black Bikini Look ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कातिल अदाओं ने फैंस को बनाया दीवाना

Connect with Us on | Facebook

National

Politics