पंजाब के एक और मशहूर सिंगर पर एक्शन,ट्विटर अकाउंट-

जैजी-बी का ट्विटर अकाउंट किया गया सस्पेंड, भारत के अंदर हुई यह कार्रवाई
 
 | 
singer
social Media पर काफी एक्टिव रहते है सिंगर 

पंजाबी Singer Jazzy-B पर चल रही क़ानूनी कार्रवाई,अकॉउंट भी हैक
 

Kharikhari News Desk : कहीं पंजाबी सिंगरों (Punjabi Singers) पर छापेमारी की जा रही है तो कहीं उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर एक्शन लिया जा रहा है।  ताजी खबर मशहूर पंजाबी सिंगर जैजी-बी से जुड़ी हुई है। जैजी-बी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। भारत के अंदर यह कार्रवाई हुई है| यानि भारत में उनका ट्विटर अकाउंट नहीं चल सकेगा| खास बात यह है कि एक मशहूर शख्सियत होने चलते जैजी-बी का ट्विटर अकाउंट ट्विटर से वेरीफाई था। इतना ही नहीं उन्हें  ब्लू टिक मिला हुआ था। 

कानूनी नोटिस के चलते लिया गया एक्शन : 

जैजी-बी (Punjabi Singer Jazzy-B) का ट्विटर अकाउंट खोलने पर वह ब्लॉक दिखा रहा है और साथ ही एक नोटिस डिस्प्ले हो रहा है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि, कानूनी नोटिस के चलते जैजी-बी का ट्विटर अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है| माना जा रहा है कि, जैजी-बी पर यह कार्रवाई कुछ मुद्दों पर सरगर्मी बढ़ाने को लेकर की गई है|
 

twitter account

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं जैजी-बी: 

बता दें कि, पंजाबी सिंगर जैजी-बी अपने अलग अंदाज और अनोखे स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इस कलाकार का अपना एक अलग अंदाज है... बूट से लेकर हेयर तक जैजी-बी अलग नजर आते हैं। अक्सर वो हर मंच पर यही कहते नजर आते है कि मुझे कभी किसी के जैसा नहीं बल्कि अलग बनना है। जैजी-बी ने कई सुपरहिट गाने (Punjabi Singer Jazzy-B Songs) गाए हैं। जो आज भी युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं।
 

National

Politics