IFFI 2022 : 53rd International Film Festival Of India में ये सितारे हुए शामिल, इन सेलिब्रिटी को भी किया गया सम्मानित

 | 
IFFI 2022

IFFI 2022 : भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 53वें संस्करण का आयोजन 20 नवम्बर से गोवा में शुरू हो गया है। रविवार को गोवा की राजधानी पणजी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रमों के साथ उद्घाटन किया गया। मृणाल ठाकुर द्वारा गणेश वंदना परफॉर्मेंस के साथ हुए उद्घाटन समारोह में भारत की शीर्ष हस्तियों ने हिस्सा लिया। आपको बता दें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2022) यानी इफ्फी के (2022 International Film Festival of India) 53वें संस्करण का आयोजन 20 से 28 नवंबर, 2022 को गोवा में शुरू हो गया है। 20 नवंबर रविवार की शाम को गोवा की राजधानी पणजी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, सभागार में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का भव्य कार्यक्रमों के साथ उद्घाटन किया गया। इस बार भारत की 25 फीचर फिल्मों और IFFI 2022, यानी इस साल 79 देशों की 280 फ़िल्में दिखाई जाएंगी, भारत की 25 फीचर फिल्मों और 20 गैर-फीचर फिल्मों को 'इंडियन पैनोरमा' में दिखाया जाएगा, जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रोग्रामिंग का हिस्सा होंगी।

इन हस्तियों ने की 2022 International Film Festival of India में शिरकत 


53 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (53rd Edition of International Film Festival of India) के उद्घाटन समारोह में भारत की फिल्मी, राजनीतिक, आर्थिक जगत की शीर्ष हस्तियां जैसे अजय देवगन, मनोज बाजपेयी, गीतकार प्रसून जोशी, फिल्ममेकर किरण शांताराम, परेश रावल, सुजीत सरकार, सुनील शेट्टी, ऋषिता भट्ट, रुपाली सूरी, हरीश भिमानी, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा के गवर्नर पी एस श्रीधरन पिल्लई, सूचना और प्रसारण मंत्री अपूर्व चंद्रा, मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट डॉ एल मुरूगन ने हिस्सा लिया। इस आयोजन की होस्टिंग अपारशक्ति खुराना और ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने की। इस बार इफ्फी उद्घाटन समारोह भी साउथ के रंग में डूबा नजर आया। साउथ ऐक्ट्रेस कैथरीन ट्रेसा ने साउथ के सुपरहिट गानों में अपनी तूफानी और दमदार परफॉर्मेंस से महोत्सव की लाइमलाइट लूट ली। मंच पर मनोज बाजपेई, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, परेश रावल और फिल्म बाहुबली के राइटर विजेंद्र प्रसाद को शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।


2022 International Film Festival of India को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जायगा

 

IFFI 2022

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के रेड कार्पेट पर कार्तिक आर्यन के अलावा अजय देवगन, वरुण धवन ,सारा अली खान, मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई सितारों ने शिरकत की।  आपको बता दें इस बार उद्घाटन समारोह का विषय आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत रहा, जिसमें पिछले 100 वर्षों में भारतीय सिनेमा के विकास को शोकेस किया गया। T20 के भव्य आयोजन के बाद इस साल IFFI 2022 का महोत्सव बेहद बृहद स्तर पर आयोजित किया गया। स्पेनिश फिल्मकार कार्लोस सौरा को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इवेंट में सुपरस्टार पद्मश्री चिरंजीवी को मिला ‘पर्सनालिटी ऑफ द ईयर’ का सम्मान दिया गया। इफ्फी के उद्घाटन समारोह में भारत रत्न लता मंगेशकर, तबस्सुम, गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी, कथक उस्ताद पं. बिरजू महाराज, अभिनेता रमेश देव और माहेश्वरी अम्मा, गायक केके, निर्देशक तरुण मजूमदार, असमी अभिनेता और थिअटर कलाकार श्री निपोन दास, गायक भूपिंदर सिंह सहित अंतर्राष्ट्रीय खंड में ये महोत्सव बॉब राफेलसन, इवान रीट मैन, पीटर बोगदानोविच, डगलस ट्रंबेल और मोनिका विट्टी को भी श्रद्धांजलि दी गई।

Read More: Neha Malik Latest Bikini Photos : बाथटब में Bold पोज देती नजर आई Neha Malik, Red Bikini में दिखाया कर्वी फिगर

Read More: Urfi Javed Topless Photo : टॉपलेस हुईं Urfi Javed इस बार Body पर मोबाइल फोन पहने आई नजर, यूजर ने कहा, मेरा भी फोन...

Read More:  Kiara Advani Bold video: Kiara Advani ने Transparent Gown में फ्लॉन्ट किया अपना Hot Figure, हुस्न देख फैंस हुए दीवाने

Read More: Qala Trailer: Irrfan Khan के बेटे Babil Khan की फिल्म ‘Qala’ का Trailer Out, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics