Samsung Galaxy S23 Series Price : लॉन्च से पहले ही लीक हो गई कीमत, सैमसंग लवर्स में खुशी की लहर, यहां जानिए सभी डिटेल्स

 | 
Samsung Galaxy S23 Series Price

Khari Khari News : 

Samsung Galaxy S23 Series : सैमसंग लवर के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है, साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। वहीं जब भी बात सैमसंग के स्मार्टफोन्स की होती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले Galaxy S सीरीज ध्यान में आती है। यह सीरीज सीधे तोर पर कही न कही एप्पल को टक्कर देती है। वहीं फिर एक बार कंपनी अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। 

कहा जा रहा है कि इस बार भी तीन स्मार्टफोन्स इस सीरीज के तहत लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी नए फोन्स 1 फरवरी यानी आज Galaxy Unpacked इवेंट में पेश कर रही है। लेकिन लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy S23 मॉडल्स की कीमत सामने आ गई है। 

Galaxy S22 सीरीज का अपग्रेड होगी S23 

बता दें कि यह सीरीज Galaxy S22 सीरीज का अपग्रेड वर्ज़न होने वाली है। इन अपकमिंग फोन्स को लेकर कई लीक्स पहले ही सामने आ चुके हैं। वहीं लॉन्च से पहले आने वाले इन फोन की कीमत को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में इसके सभी मॉडल्स की कीमत सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि Galaxy S23 के बेस मॉडल की कीमत 79,999 रुपये से शुरू हो सकती है।  जबकि 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आने वाले Samsung Galaxy S23+ की कीमत 89,999 रुपये होने की संभावना है।    

इतनी हो सकती है अल्ट्रा मॉडल की कीमत 

वहीं लीक्स में कहा जा रहा है कि हाई-एंड Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत भारत में 1,14,999 रुपये होने की संभावना है। रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मॉडल्स को फैंटम ब्लैक, कॉटन फ्लोवर (क्रीम), बोटनिक ग्रीन और Misty Lilac कलर ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है। जो इसे और भी खास बना देता है। 

बात करें फीचर्स की तो कहा जा रहा है कि फ़ोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 OS के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं इसमें 6.8-इंच की QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलने वाला है। प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल कर सकती है। बाकि सभी फीचर्स लॉन्च के बाद सामने आएंगे।

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones 2023: अभी गलती से भी मत खरदीना नया फोन! कर लो फरवरी का इंतज़ार, सैमसंग से लेकर वनप्लस तक सब मचाएंगे धमाल

Connect with Us on | Facebook

National

Politics