UMIDIGI A13 Pro Max 5G: UMIDIGI का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लांच, कैमरे से हो जायेगा इश्क, डिजाइन देख उड़ जाएंगे आपके होश
UMIDIGI A13 Pro Max 5G : UMIDIGI ने मिड-रेंज स्मार्टफोन UMIDIGI A13 Pro Max 5G लांच कर दिया है । डिवाइस में 6.8-इंच की FHD+ स्क्रीन जोड़ी गई है। इसका 2480 x 1080p रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो यह मीडियाटेक डाइमेंशन 900 ऑक्टा-कोर 6nm प्रोसेसर जोड़ा गया है। इसको 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.1 इंटरनल स्टोरेज में मार्किट में उतारा है।
UMIDIGI A13 Pro Max 5G Camera
UMIDIGI A13 Pro Max 5G के कैमरे की बात करें तो इसमे कंपनी ने 64MP Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर और 5MP डेप्थ और 5MP मैक्रो सेंसर जोड़ा है। इसका अगला कैमरा 24MP का दिया गया है। स्मार्टफोन दो कलर में उपलब्ध है। इसमे गजब सनग्लो गोल्ड और क्लासिक ब्लैक कलर मौजूद है।
UMIDIGI A13 Pro Max 5G Battery
UMIDIGI A13 Pro Max 5G में तगड़ी बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में कंपनी ने 5150mAh की बैटरी जोड़ी है। इसी के साथ यह 18W फास्ट चार्जिंग को संचालित करती है। यह स्टॉक एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलता है और दोहरी 5G और वाई-फाई 6 को सपोर्ट करता है. वहीं खास तगड़ा फीचर्स दिया गया है। जिसमें डिवाइस के एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। वहीं इसी के साथ एक 3.5 mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट अन्य मौजूद है ।
UMIDIGI A13 Pro Max 5G Price
UMIDIGI A13 Pro Max 5G की प्राइस के बारे में तो आश्चर्यजनक रूप से UMIDIGI ने कहा कि A13 प्रो मैक्स 5G 2022 AliExpress 11.11 शॉपिंग फेस्टिवल में G1 मैक्स और C1 मैक्स के साथ 199.99 अमेरिकी डॉलर की शुरुआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं आपको बता दें कि आप इसे उस समय अतिरिक्त कूपन या छूट के साथ कम कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद
Connect with Us on | Facebook