Realme 10 Series: तहलका मचाने आ रहा है Realme का धमाकेदार फीचर्स वाला Smartphone, देखकर झूम उठेंगे आप

 | 
Realme 10 series will be launched soon

Realme 10 Series : अगर आप Realme फ़ोन के लवर है तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। दरअसल Realme अपना Realme 10 Series लांच करेगा। यह  Realme 10 Series 9 नवंबर को लांच होने जा रहा है। वहीं आपको बता दें कि Realme 10 मीडियाटेक के Helio G99 चिपसेट के साथ 16GB डायनेमिक रैम (8GB ऑनबोर्ड और 8GB वर्चुअल) के साथ डेब्यू करेगा। वहीं इसमे 50MP का मुख्य शूटर और एक 16MP का सेल्फी कैमरा जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमे इतने जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए है कि आप चौंक जायेंगे। वहीं स्मार्टफोन की कीमत भी खासी सस्ती रखी गई है। चलिए आइए जानते है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप ..

Read More: MSP Hike: किसानों के लिए दिवाली से पहले तोहफा, इन फसलों की MSP में बढ़ोतरी, जानिए

क्या होगी खासियत Realme 10 Series में?

Realme 10 स्मार्टफोन 4जीबी+128GB के साथ ही 8GB+128GB और 8GB+256gb स्टोरेज  के  साथ आएगा। इसी के साथ  कंम्पनी ने कहा कि स्मार्टफोन में एक धांसू अमोलेड स्क्रीन दी जाएगी जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज रहेगा जिससे यूजर्स को एक सुपर स्मूद एक्सपीरियंस हासिल होगा। 

यह भी पढ़ें : Commercial LPG Cylinder Rate Today : महंगाई से राहत, 115 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, जानें नई कीमत

कितनी होगी Realme 10 Series की कीमत?

वहीं स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमे 5000mAh की बैटरी जोड़ी गई है। इसी के साथ इसमे 33W का सुपरवूक चार्जिंग दिया जायेगा। वहीं आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन काफी बेहतरीन डिज़ाइन के साथ रहने वाला है। कीमत का सवाल है तो  इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि यह 15000 से 20000 के आस पास हो सकती है।    

यह भी पढ़ें : Elon Musk Twitter News: ट्विटर का मालिक बनते ही एलन मस्क ने लिया बड़ा ऐक्शन, इन टॉप अधिकारियों को नौकरी से निकाला

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

Connect with Us on | Facebook

 


 
 

National

Politics