OPPO A17 Smartphone Launch :Oppo का ये जबरदस्त स्मार्टफोन लांच, डिज़ाइन देख बोलने लगोगे- तू चीज़ बड़ी मस्त-मस्त
OPPO A17 Smartphone Launch : अगर आप OPPO फ़ोन के लवर है तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। दरअसल OPPO ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन OPPO A17 है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने इतने जबरदस्त फीचर्स और इसके स्पेसिफिकेशन दिए है कि आप चौंक जायेंगे। वहीं स्मार्टफोन की कीमत भी खासी सस्ती रखी गई है। परन्तु आपको बता दूँ कि कंपनी ने यह स्मार्टफोन यूरोप में लांच किया है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में पहल से ही इस स्मार्टफोन को उतार चूका है चलिए आईये जानते है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप।
Read More: MSP Hike: किसानों के लिए दिवाली से पहले तोहफा, इन फसलों की MSP में बढ़ोतरी, जानिए
Oppo A17 Specifications
OPPO A17 में कंपनी ने 6.56-इंच HD+ (720×1,612 पिक्सल) LCD स्क्रीन जोड़ी है जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है। वहीं इसका बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो 89.8 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें : Commercial LPG Cylinder Rate Today : महंगाई से राहत, 115 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, जानें नई कीमत
Oppo A17 Camera
डिवाइस में MediaTek Helio G35 Processor जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश हुआ है। कैमरे की बात करें तो इसमे कंपनी ने डुअल रियर कैमरा दिया है। इसका 50 MP बैक कैमरा है और 2-MP का डेप्थ सेंसर है। अगले कैमरे की बात करें तो इसमे वीडियो कॉल के लिए यह 5MP सेंसर को जोड़ा है।
यह भी पढ़ें : Elon Musk Twitter News: ट्विटर का मालिक बनते ही एलन मस्क ने लिया बड़ा ऐक्शन, इन टॉप अधिकारियों को नौकरी से निकाला
Oppo A17 Battery
अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इसमे कंपनी ने 5000mAh बैटरी दी है। Micro USB पोर्ट के द्वारा चार्ज होती है। इसका वजन करीब 189 ग्राम है। Oppo A17 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शनों में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वी5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 मिमी हेडफोन जैक मौजूद है। इसकी कीमत की बात करें इसकी कीमत 15 हजार के आस पास है। वहीं भारतीय बाज़ार में 12999 में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद
Connect with Us on | Facebook