New Charging Card Device: हैरान करने वाला Charge Card डिवाइस, महज कुछ मिनट में 100 परसेंट हो जाती है बैटरी, धड़ल्ले से हो रही खरीदारी
New Charging Card Device : अगर आप स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते है या आप ज्यादा यात्रा करते है तो आपको अपने स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज को लेकर पेरशानी का सामना करना पड़ता है। (New Charging Card Device) हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक डिवाइस के बारे में बताने जा रहे जिसे आप अपने स्मार्टफोन को कही भी किसी समय भी चार्ज कर सकते है। इसे आप अपने पर्स में भी रख कर कहीं भी ले जा सकते हैं और यह बहुत कम समय में जल्द आपके स्मार्टफोन की बैटरी को फुल करने की क्षमता रखता है।
यह भी पढ़ें : नहीं होगा यकीन! यह SAMSUNG का रेफ्रीजिरेटर मिल रहा आधी कीमत पर, इस दिवाली होगी भारी बचत
जानिए कौन सा है यह डिवाइस
कंपनी ने इस डिवाइस का नाम Charging Card रखा है। यह दिखने में एक डेबिट कार्ड की तरह दिखाई देता है और इसका साइज भी इसी प्रकार का है। (New Charging Card Device) असल में यह एक पावर बैंक ही है परन्तु आपको इसको देख कर चौंक जाओगे। बाजार में इसकी खरीदारी धड़ल्ले से हो रही है।इसकी खरीदारी की असली वजह यही है कि इसको आप जेब में आसानी से रख सकते है। इसके वजन की बात करें तो इसका वजन कम से कम 10 ग्राम से 50 के बीच है।
यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!
इतनी चार्जिंग कार्ड में mAh की बैटरी
आपको बता दें कि कंपनी ने इसमे 2300 mAh की बैटरी जोड़ी है। (New Charging Card Device) मोबाइल चार्ज करने को लेकर यह डिवाइस काफी चर्चा में चल रहा है। कंपनी ने इसकी कीमत में बहुत सस्ती रखी हुई है। जिससे आप इसे 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए में खरीद सकते है। क्योंकि मार्किट में इसका रेट अलग अलग दिया हुआ है। इसके अलग अलग मॉडल के हिसाब से इसकी कीमत तय की गई है।
New Charging Card Device
यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद
Connect with Us on | Facebook