Mahindra Bolero Neo: बोलेरो का ये नया लुक उड़ा देगा होश, इस नए अंदाज में उतरेगी मार्किट में, कीमत देख हो जाओगे खुश

 | 
Mahindra Bolero Neo to be launched soon

Mahindra Bolero Neo : मार्किट में एक के बाद एक कार स्टाइलिश डिज़ाइन और गजब फीचर्स के साथ एंट्री मारती हैं। वहीं अब वाहन निर्माता महिंद्रा बोलेरो का नया वेरिएंट लांच करने वाली है। बाजार में इसको जल्द ही उतारा जायेगा। वहीं लोगों को लेकर इसका बेहद इंतजार था। यदि आप नई महिंद्रा नियो खरीदने की योजना  है तो आईये जानते है  इस पर एक नज़र डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Elon Musk Twitter News: ट्विटर का मालिक बनते ही एलन मस्क ने लिया बड़ा ऐक्शन, इन टॉप अधिकारियों को नौकरी से निकाला

Mahindra Bolero Neo ये होंगे गजब फीचर्स 

Mahindra Bolero Neo का साइज पुराने मॉडल से काफी बड़ा होगा। वहीं महिंद्रा बोलेरो नियो का नया  वेरिएंट मल्टी-टेरेन तकनीक से लैस है जिसमें मैन्युअल लॉक डिफरेंशियल है, जो इसे एक अंतर के साथ एकमात्र सबकॉम्पैक्ट SUV बनाता है। बोलेरो नियो में 2+3+2 कॉन्फ़िगरेशन में सात व्यक्ति बैठ सकते हैं।  वहीं इसके अंदर के फीचर्स की और ध्यान दें तो इसमे 3.5-इंच LCD क्लस्टर स्क्रीन,  ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स के साथ वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग, इंजन स्टार्ट स्टॉप, इको मोड के साथ एसी और 12Vचार्जिंग पॉइंट मौजूद हैं।  वहीं इसकी कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम में यह 12 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।  

Mahindra Bolero Neo इंजन पावर 

शक्तिशाली इंजन: महिंद्रा बोलेरो नियो में 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर mHawk100 डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो TUV300 के साथ आया था। SUV का BS6 संस्करण वही 98 bhp बनाता है, लेकिन पीक टॉर्क आउटपुट लगभग 20 Nm से 260 Nm तक बढ़ गया था।  इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों का ऑप्शन मिलेगा। माइक्रो हाइब्रिड: इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट-स्टॉप (ईएसएस) सिस्टम के साथ महिंद्रा की सिग्नेचर माइक्रो हाइब्रिड तकनीक भी मिलती है।

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

Connect with Us on | Facebook

National

Politics