Infinix Hot 20 : कम बजट वालों के लिए आया सस्ता गजब स्मार्टफोन, खरीदने वालों की लगी भीड़
Infinix Hot 20 :Infinix ने हाल में ही अपना एक जबरदस्त स्मार्टफोन लांच किया है। यह स्मार्टफोन का नाम Infinix Hot 20 है। कंपनी इस स्मार्टफोन को बहुत सस्ते दाम में लांच किया है। inifinix ने इस स्मार्टफोन में फीचर्स इतने जबरदस्त दिए है कि आपका इस स्मार्टफोन दिल आ जाएगा। चलिए आईये जानते है इसके कीमत और कंपनी द्वारा दिए गए शानदार फीचर्स.....
यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!
Infinix Hot 20 Price In India
Infinix hot 20 की में 4GB रैम साथ में 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं यह 6GB रैम साथ में 128 GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,382 रखी गई है। इसके कलर की बात करें तो यह हैंडसेट Sonic Black, Legend White, Tempo Blue and Fantasy Purple कलर में उपलब्ध है। बैटरी की और ध्यान दे तो इसमे 5,000mAh की बैटरी लगाई गई है। यह 18W चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो कि USB-C से हो सकता है।
Infinix Hot 20 Specifications और Camera
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करे तो यह Infinix Hot 20 में 6.82 इंच की IPS LCD डिस्प्ले लगाई गई है। इसका रेजोल्यूशन HD+ 720 x 1640 पिक्सल है। स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करती है। वहीं इसमे Hot 20 में MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया गया है। Infinix Hot 20 में फ्रंट कैमरा 8MegaPixels दिया गया है। वहीं इसी के साथ इसमे बैक कैमरा 50 MegaPixels लगाया है। इसमे फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। यह डुअल स्पीकर, डुअल सिम, 4G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS आदि शामिल है।
यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद
Connect with Us on | Facebook