Amazon Pay बैलेंस को बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें? फॉलो करें ये आसान स्टेप
Nov 13, 2022, 16:33 IST
| 
How to Transfer Amazon Pay Balance to Bank Account: आजकल ज्यादातर लोग हर कंपनी का पेमेंट वॉलेट का उपयोग करते हैं। इसी तरह Amazon Pay भी है। पहले की तुलना के मुताबिक इसका उपयोग ज्यादा होने लगा है। कंपनी इस वॉलेट के लिए काफी प्रकार के फीचर्स लाती रहती है। जहां आपके वॉलेट में पैसा डालना आसान है, वहीं आप अपने Amazon Pay बैलेंस को आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। चलिए आईये जानते है स्टेप बाय स्टेप कैसे आप अपने amazone Pay बैलेंस को अपने अकाउंट में भेज सकते है ...
यह भी पढ़ें : iPhone 11 पर फ्लिपकार्ट दे रहा बंपर डिस्काउंट, देखकर एक दम बोल उठोगे-OMG ...
- 1: अपने स्मार्टफोन पर अमेज़न ऐप ओपन करें।
- 2: इसके बाद अपनी स्क्रीन के नीचे आइकन पर क्लिक करें और फिर अमेज़न पे सेक्शन में जाएँ
- 3: पेमेंट सेंड का विकल्प चुनें
- 4: अगली स्क्रीन पर, 'टू बैंक' विकल्प चुनें
- 5: IFSC कोड, खाता संख्या और खाता धारक के नाम सहित सभी दी गई डिटेल्स फइलल करें और फिर 'अभी भुगतान करें' विकल्प चुनें
- 6: वह राशि फील करें जिसे आप सेंड करना चाहते हैं और फिर अगली स्क्रीन पर जाएं
- 7: इसके बाद Amazon आपको ट्रांसफर की सुविधा के लिए विभिन्न भुगतान विकल्प दिखाएगा। अपनी पसंद का तरीका चुनें और 'Amazon Pay बैलेंस का इस्तेमाल करके भुगतान करें' का विकल्प चुनें
- स्थानांतरण समाप्त करें, और पैसे आपके बैंक खाते से डेबिट होने की प्रतीक्षा करें।
यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
Connect with Us on | Facebook