नहीं होगा यकीन! यह iPhone मिल रहा आधी कीमत पर, कीमत जान उड़ जायेंगे होश

 | 
Flipkart Diwali Sale Discount on iPhone 11

Flipkart Diwali Sale: फेस्टिवल सीज़न चल रह है। वहीं इसके चलते Flipkart पर  Flipkart Diwali Sale चल रही है। इस सेल में हर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर भारी छूट देखने को मिल रही है। वहीं अगर आप कोई सस्ते दाम ने कोई जबरदस्त स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। आपको बता दें कि iPhone 11  स्मार्टफोन पर इस साल में बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। iPhone 11 को आप काफी सस्ते में खरीद सकते है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन  64,900 कीमत पर लांच हुआ था। वहीं अब आप सेल में 31 हजार में खरीद  सकते है। आईये इसके बारे में  स्टेप बाय स्टेप बताते है ..

यह भी पढ़ें : नहीं होगा यकीन! यह SAMSUNG का रेफ्रीजिरेटर मिल रहा आधी कीमत पर, इस दिवाली होगी भारी बचत

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

इतने का मिल रहा डिस्काउंट 

Flipkart Diwali Sale में  iPhone 11 की कीमत 34,999 पर मिल रहा है।आपको  बता दें कि यह फ्लिपकार्ट सेल 23 अक्टूबर को समाप्त होने जा रही है। वहीं आप इस  स्मार्टफोन को SBI कार्ड से खरीदेंगे तो आपको इस पर 10 प्रतिशत की छूट देखने को मिल जाएगी। हालाँकि सेल में कलर और मांग को लेकर कीमतों में बदलाव चलता रहता है।  

ये जानना जरूरी 

इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iphone 11 में आपको LCD डिस्प्ले  देखने को मिल जाती है। इसमे आपको AMOLED वाला एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा और ना ही 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा। आपको यह भी बता दें कि यह iphone 11 5G स्पोर्ट नहीं करता।  कंपनी iPhone 11 को  64,900 रुपये में लांच किया था।  यदि  आप एप्पल मोबाइल लेने का  शौंक  रखते हो तो इस डिवाइस को खरीद सकते हैं।   

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

यह भी पढ़ें :  Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics