Discount Offer: नए साल के मौके पर कार खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका! इन गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट

Khari Khari, News Desk(Neha Dhiman): Mahindra XUV300 : महिंद्रा के गाड़ियॉं लोगों को खूब पसंद आती है। महिंद्रा XUV300 के टॉप-स्पेक W8 (O) ट्रिम पर एक लाख तक की अधिकतम छूट दे रही है।
वाहन निर्माता कंपनी टर्बो स्पोट ट्रिम्स को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। हाल ही में लॉन्च हुई XUV300 TurboSport पर भी इस महीने 60,000 रुपये की भारी छूट मिल रही है।एसयूवी की कीमत 8.41 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये तक है।
Nissan Magnite
बेस-स्पेक XE को छोड़कर सभी वेरिएंट पर सभी ऑफर लागू है। फ्री एक्सेसरीज या कैश डिस्काउंट मैग्नाइट के मिड-स्पेक XV एग्जीक्यूटिव, रेड एडिशन और टर्बो वेरिएंट तक ही लागू है।भारतीय बाजार में इसकी कीमत 5.97 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये तक है।
Tata Nexon
कंपनी टाटा नेक्सन के डीजल ट्रिम पर 5 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। लेकिन पेट्रोल वेरिएंट खरीदने वालों के लिए ये ऑफर कम हो जाता है , इसपर ऑफर 3,000 रुपये तक कम हो जाता है। टाटा सब 4 मीटर एसयूवी की कीमत 7.70 लाख रुपये से 14.18 लाख रुपये तक है।
Renault Kiger
कंपनी कोई नकद छूट नहीं दे रही है। बेस-स्पेक आरएक्सई को छोड़कर कंपनी सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। रेनॉल्ट में दो साल की वारंटी के साथ 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 10.62 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें : Online Fraud : कारोबारी से 16.24 करोड़ की ठगी, इस तरह फंसाया जाल में ...
Connect with Us on | Facebook