Grand Cherokee SUV : भारतीय बाजार में जल्द तहलका मचाने आ रहा है एसयूवी का ये नया एडिशन, देख हो जायेंगे हैरान
Grand Cherokee SUV : अमेरिका की मशहूर ऑफ-रोडिंग एसयूवी कंपनी की सहायक भारतीय कंपनी अब अपने नए एसयूवी - ग्रैंड चेरोकी का पांचवा एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने हाल ही में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस नए एडिशन का टीज़र लांच किया और इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस साल की 11 नवंबर को नई ग्रैंड चेरोकी को सबके सामने लाया जायेगा।
यह भी पढ़ें : Commercial LPG Cylinder Rate Today : महंगाई से राहत, 115 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, जानें नई कीमत
11 नवंबर को Jeep Grand Cherokee होगी लांच
इससे पहले बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्रैंड चेरोकी की पांचवी जनरेशन 2021 में आ गई थी। और अब लगभग दो सालों के बाद अमेरिकी कंपनी इसे भारतीय बाजार में लाने का फैसला कर रही है। ये नई SUV भारत में ब्रांड की चौथी पेशकश होगी और साथ ही यह ब्रांड का चौथा स्थानीय रूप से असेंबल किया गया। भारत में ये फाइव सीटर मॉडल में लांच होने की ज्यादा संभावना है। इसका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक "एल" एडिशन भी आता है। लेकिन अमेरिकी कंपनी SUV के इस संस्करण को इसे भारत में नहीं लाएगी।
Read More: MSP Hike: किसानों के लिए दिवाली से पहले तोहफा, इन फसलों की MSP में बढ़ोतरी, जानिए
यदि इसके बाहरी हिस्सों की बात करें, तो ये पूर्ण आकार की लक्जरी एसयूवी - ग्रैंड वैगोनर के डिज़ाइन कि तर्ज पर बनाई गई है। कार के आगे वाले हिस्से में स्लिम एलईडी हेडलाइट्स और एक चौड़ा और बड़ा सिग्नेचर सात-स्लॉट ग्रिल मिलेगा। इसमें बड़े ग्रिल और एलईडी फॉग लैंप के साथ एक ह्यूमोंगस लोअर फ्रंट बीम मिलेगी। SUV के पिछले हिस्से में जाने पर इसमें एलईडी फॉग लैंप के साथ कुछ स्लीक, हाई-सेट एलईडी टेललैंप्स होंगे।
SUV के कुछ नए फीचर्स
ग्रैंड चेरोकी में 10.25-इंच का फ्रेमलेस डिजिटल गेज क्लस्टर शामिल होगा जिसमे ग्राहकों को ड्राइवर - असिस्ट तकनीक के साथ दो दर्जन से अधिक मेनू विकल्प मिलेंगे जिसे व्यक्ति अपनी जरूरत अनुसार प्रयोग कर सकता है। कंपनी के स्वामित्व वाले नए यूकनेक्ट 5 सिस्टम के लिए 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी शामिल की जाएगी। पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड सीट्स, मोटराइज्ड टेलगेट और हेड-अप डिस्प्ले के साथ और भी कई नए फीचर्स के साथ इस SUV के संस्करण को भारतीय बाजार में लांच किया जायेगा।
यह भी पढ़ें : Panipat Suicide News: इज्जत तार-तार होने पर दे दी जान
17-चैनल एम्पलीफायर के साथ 950 वाट और 19 स्पीकर के अधिकतम आउटपुट के साथ एक उच्च-प्रदर्शन ऑडियो सिस्टम की सुविधा के साथ साथ इसमें इंटीरियर एलईडी लाइटिंग, 10 इंच का वूफर और इसके चुनिंदा मॉडल्स में मेमोरी और 16 तरहों के ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे। इसमें 3 प्वाइंट सीट बेल्ट और सभी 5 पैसेंजर के लिए ऑक्यूपैंट डिटेक्शन लगा है। जिससे आप एक शानदार ड्राइविंग का लुत्फ़ उठा सकते है।
तीन इंजन के विकल्पों पर लांच होगी ये कार
अब ग्राहक इसे तीन इंजन वेरिएंट के साथ खरीद सकते है। जिनमे 2.0-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड, 5.7-लीटर V8 और 3.6-लीटर V6 शामिल हैं। ग्रैंड चेरोकी का प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल भारत में सर्वप्रथम भारत में लांच होगा। इसके साथ ही, 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन जो कि 8-स्पीड ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन के साथ आएगा। ये इंजन विकल्प भारत में सबसे अच्छा प्रतीत होता है।
यह भी पढ़ें : नहीं होगा यकीन! यह SAMSUNG का रेफ्रीजिरेटर मिल रहा आधी कीमत पर, इस दिवाली होगी भारी बचत
अभी इसकी वैश्विक बाजार में ग्रैंड चेरोकी के लिए तीन अलग-अलग इंजन विकल्प हैं। इनमें 2.0-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड, 5.7-लीटर V8 और 3.6-लीटर V6 शामिल हैं। ग्रैंड चेरोकी का प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल भारत में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन जो कि 8-स्पीड ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन के साथ आएगा। भारत में डेब्यू के लिए सबसे अच्छा विकल्प प्रतीत होता है।
Connect with Us on | Facebook