Stock Market Update : खुलते ही शेयर बाजार में तेजी, ये स्‍टॉक्‍स दे रहे दिवाली का तोहफा

 | 
Stock Market Update 21 October 2022

Stock Market Update : उतार चढ़ाव के बीच आज हफ्ते के आखिरी दिन  शुक्रवार 21 अक्टूबर को शेयर मार्किट की शुरुआत अच्छी हुई है। दोनों इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं बॉम्बे स्टॉक  एक्सचेंज का सेंसेक्स 252 अंक बढ़कर 59455 के स्तर पर पहुंच गया है। इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 65 अंक की बढ़त के साथ 17629 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।  

यह भी पढ़ें : नहीं होगा यकीन! यह SAMSUNG का रेफ्रीजिरेटर मिल रहा आधी कीमत पर, इस दिवाली होगी भारी बचत

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

ये टॉप लिस्ट में शामिल 

आज बाजार खुलते ही निवेशकों  बढ़त वाले स्‍टॉक्‍स खरीद लिए हैं Axis Bank, M&M, Titan Company, SBI Life Insurance और HDFC Life जैसी कंपनियों के शेयरों में आज शुरुआत से ही तेजी के मूड में है और लगातार खरीदारी से ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की  लिस्ट में भी   ऐड हो गए।  वहीं इसी के साथ Bajaj Finance, TCS, Tech Mahindra, Power Grid Corp र Divis Lab जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जो लगातार बिकवाली  के कारण टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हो गए है ।  

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

यह भी पढ़ें :  Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!

Connect with Us on | Facebook

 
  
 

National

Politics