Sidhu Moosewala Murder Case : मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई की गिरफ्तारी की तैयारी शुरू, अजरबैजान गई पुलिस की स्पेशल टीम, जल्द लाया जाएगा भारत
Khari Khari News :
Sidhu Moosewala Murder Case : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को भारत लाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम अजरबैजान के लिए रवाना हो गई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम अजरबैजान भेजी गई हैं और उम्मीद है कि वह कल सचिन बिश्नोई को भारत वापस लाएगी, जिसने देश से भागने के लिए जाली दस्तावेज बनाए थे। जानकारी के मुताबिक, सचिन बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भतीजा है। ये पिछले साल मई में मूसेवाला की हत्या के बाद फरार हो गया था
वह खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अन्य की मदद से भारत में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली के मामलों में भी शामिल था। जानकारी के मुताबिक, 2020 से फरार, बराड़ पर विभिन्न धाराओं के साथ-साथ हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली के कम से कम 11 मामलों में वांछित था। दिल्ली पुलिस ने कहा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों के अनुरोध पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा उसके खिलाफ ग्यारह लुकआउट नोटिस जारी किए गए थे।
सचिन बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जाता है। उसकी गिरफ्तारी से हत्याकांड में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। कुछ दिन पहले ही सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया था। अब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के जाने से उसे भारत वापस लाने की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : Haryana News : 15 अगस्त को रिटायर होंगे पीके अग्रवाल, अब पंजाब के तरीके से DGP नियुक्ति करेंगी हरियाणा सरकार
ये भी पढ़ें : Bigg Boss OTT 2 : एल्विश यादव को लताड़ा सलमान खान को पड़ा भारी, फैंस ने दिया भाईजान को बड़ा झटका, हुआ ये बड़ा नुकसान
ये भी पढ़ें : Haryana News : अंबाला में संत रामानंद महाराज के 14वें शहीदी दिवस कार्यक्रम आज, हरियाणा CM होंगे शामिल
ये भी पढ़ें : Kapil Dev : भारतीय प्लेयर्स पर कपिल देव का फूटा गुस्सा, नई पीढ़ी के खिलाड़ियों पर जमकर लगाई फटकार, जानें ये थी वजह
Connect with Us on | Facebook