Kapil Dev : भारतीय प्लेयर्स पर कपिल देव का फूटा गुस्सा, नई पीढ़ी के खिलाड़ियों पर जमकर लगाई फटकार, जानें ये थी वजह
Khari Khari News :
Kapil Dev : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसे मेजबान विंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना पड़ा। टीम इंडिया ने सिर्फ 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे विंडीज ने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली। इस पर भारत को पहला विश्वकप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर जमकर फटकार लगाई और साथ ही उन्हें नसीहत दी हैं।
कपिल देव ने पहले तो भारतीय खिलाड़ियों के आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा युवा खिलाड़ी आजकल कुछ अच्छी पारियों के बाद खुद को बहुत बड़ा सुपरस्टार समझने लगते हैं, यही नहीं ज्यादा पैसे होने के बाद उनके अंदर अहंकार भर जाता है और वो अपने अलावा किसी को कुछ नहीं समझते, यहां तक की पूर्व भारतीय दिग्गजों से मदद तक नहीं मांगते। उन्हें लगता है वो सब कुछ खुद से ही कर लेंगे इतना घमंड होना अच्छी बात नहीं हैं।
कपिल देव ने कहा मुझे पता नहीं वो ऐसा क्यों करते हैं, लेकिन ये गलत है कम से कम उन्हें अपने दिग्गज खिलाड़ियों से चर्चा करनी चाहिए और अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह लेनी चाहिए। कपिल देव ने उन क्रिकेटरों को फटकार लगाई है जो अपनी गलती से सीखने की कोशिश नहीं करते हैं। इतना ज्यादा पैसा कमाने और लोकप्रियता हासिल करने के बाद भी भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों को अभी भी अपने ऊपर काफी सुधार करने की जरूरत है।
Connect with Us on | Facebook