Karnataka News : कर्नाटक में लोकायुक्त की 48 स्थानों पर रेड, इंजीनियर और कांस्टेबल समेत कई सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर खंगाल रही दस्तावेज

 | 
Karnataka News

Khari Khari News :

Karnataka News : कर्नाटक में लोकायुक्त की टीम सरकारी अधिकारियों के आवासों और कार्यालयों को निशाना बनाते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करते हुए राज्य भर में 48 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही हैं। जानकारी के अनुसार, सुबह से ही बीदर, धारवाड़, कोडागु, रायचूर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग समेत 48 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। जिन लोगों पर कार्रवाई चल रही है, उनमें दावणगेरे में बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के एक पूर्व इंजीनियर, बीदर में एक कॉन्स्टेबल और कोडागु में एक सब डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर शामिल है।

जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त टीम ने मडिकेरी जिले में एक जिला अधिकारी के यहां भी छापा मारा है। मैसूर शहर और जिले के विभिन्न हिस्सों में तलाशी जारी है। हरंगी जलाशय अधीक्षक अभियंता के आवास पर तलाशी ली जा रही है। हादेवपुरा डिविजन के एक राजस्व इंस्पेक्टर के बेंगलुरु के बनशंकरी स्थित आवास पर भी छापेमारी हो रही है। धारवाड़ में बेलगाम निगम सहायक आयुक्त के आवास पर तलाशी ली जा रही है। अधिकारी उनके आवास पर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। लोकायुक्त इन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे हैं। इन अधिकारियों पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप है। जिस के कारण छापेमारी जारी हैं। 

ये भी पढ़े : Haryana News : नूंह हिंसा के बाद पानीपत के एक गांव में पंचायत का बड़ा फैसला, विशेष समुदाय की एंट्री पर लगा बैन, दिया ये आदेश

ये भी पढ़े : Chandrayaan-3 Update : मून के ओर करीब पहुंचा Chandrayaan-3, आज अलग होंगे लैंडर-प्रोपल्शन मॉड्यूल, जाने लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़े : Supreme Court : अब अदालतों में प्रॉस्टिट्यूट-मिस्ट्रेस जैसे शब्दों को नहीं होगा इस्तेमाल, हैंडबुक की गई लॉन्च, सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के लिए जारी की शब्दावली

Connect with Us on | Facebook

National

Politics