IGNOU Recruitment 2023 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के इतने पदों पर निकली भर्ती, जानिए 12वीं पास कब तक कर सकते है अप्लाई, सैलरी
Khari Khari News :
IGNOU Recruitment 2023 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में नौकरी पाने की उम्मीद कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह अच्छी खबर है। वह यह नौकरी कर सकते है क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के लिए 200 जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 अप्रैल 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों के पास 10+2 सहित कुछ शैक्षणिक योग्यताएं हैं, उनकी टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट है, और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
OBC, EWS :1000 रुपए
SC,ST, महिला : 600 रुपए
PWBD : कोई शुल्क नहीं
सिलेक्शन प्रोसेस
एनटीए द्वारा द्विभाषी (हिंदी/अंग्रेजी) रूप में आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा(सीबीटी) होगी। सीबीटी के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स की संख्या कुल रिक्तियों की दस गुना रखते हुए लिस्ट तैयार की जाएगी। टीयर 1 के सीबीटी में योग्य उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट देना होगा, जो हिंदी या अंग्रेजी भाषा का होगा।
सैलरी
जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 19 हजार 900 रुपए से लेकर 63 हजार 200 रुपए हर महीने सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर 'इग्नू रिक्रूटमेंट' लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी डिटेल्स दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लीजिए।
Connect with Us on | Facebook