Government Jobs 2023 : 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट इन 19 हजार पदों पर निकली वैकेंसी में सकेंगे अप्लाई, जानिए पूरी डिटेल
Khari Khari News :
Government Jobs 2023 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। वह इस मौके का आसानी से फायदा उठा सकते है। क्योंकि सरकारी विभागों में भंपर भर्तियां चल रही है। जानिए अप्रैल में आप किन-किन विभागों में आवेदन कर सकते है। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए वैकेंसी निकली है। जिसके तहत ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड 3, ग्रेड 5 और ग्रेड 7 के 187 पदों पर भर्तियां निकली है। जिसमें शामिल होने के लिए 18 से 35 साल तक की उम्र के उम्मीदवार ऑयल इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेब साइट oil-india.com पर जाकर 25 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिये ऑयल इंडिया लिमिटेड में 187 पद पर भर्ती होगी। जिनमें ग्रेड 3 के 134 पद, ग्रेड 5 के 43 पद और ग्रेड 7 के 10 पद शामिल हैं।
एज लिमिट
आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। आयु में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार लागू है।
योग्यता
ऑयल इंडिया लिमिटेड में निकली भर्ती के लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों के सिलेक्शन प्रोसेस में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल है। इसमें योग्यता अंक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / व्यक्तियों के लिए बेंचमार्क विकलांग (जहां भी आरक्षण लागू है) के लिए न्यूनतम 40% अंक और अन्य के लिए न्यूनतम 50% अंक होंगे। कंप्यूटर आधारित टेस्ट में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन मेरिट बेसिस पर सीबीटी में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 26 हजार 600 रुपए से लेकर 1 लाख 45 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जा सकते हैं।
- इसके बाद करियर टैब पर क्लिक करें।
- नए अपडेट पर क्लिक करें।
- आगे अधिसूचना के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक सभी जानकारी भरें और सबमिट दबाएं।
- भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2859 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के 2674 और स्टेनोग्राफर के 185 पदों पर भर्तियां की जाएगी। ऐसे में जो भी उमीदवार भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करना चाहता है। वह 26 अप्रैल तक EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पद के लिए कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल
अनारक्षित – 999 पद
एससी – 359
एसटी – 273
ओबीसी – 514
ईडब्ल्यूएस – 529
स्टेनोग्राफर के पद के लिए कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल
अनारक्षित – 74 पद
एससी – 28
एसटी – 14
ओबीसी – 50
ईडब्ल्यूएस – 19
सैलरी
EPFO द्वारा सिक्योरिटी असिस्टेंट पद पर सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। जबकि जबकि स्टेनोग्राफर पद पर सिलेक्ट उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के हिसाब से की जाएगी। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के तहत छूट दी जाएगी।
फीस
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपए फीस देनी होगी। जबकि आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होने चाहिए। इसके साथ ही 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए।
जबकि स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही डिक्टेशन-10, मिनट-80 शब्द प्रति मिनट, ट्रांसक्रिप्शन- 50 मिनट (इंग्लिश) 65 मिनट (हिंदी) होना जरुरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस
2800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित रिटन टेस्ट, स्टेनो स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद अप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है, खासकर उनके लिए जो इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशनमें नौकरी करना चाहते है। जिन लोगों का इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) में नौकरी करने का सपना है तो यह उनके लिए बहुत अच्छा मौका है, वह इस मौका का अच्छे लाभ उठा सकते है। क्यों कि इसरो ने 63 पदों पर भर्ती निकली है। जिस के लिए 18 से 35 साल तक की उम्र के उमीदवार ISRO की वेबसाइट, isro.gov.in पर जाकर 24 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
तकनीकी सहायक : 24 पद
तकनीशियन ‘बी’: 30 पद
ड्राफ्ट्समैन ‘बी’: 1 पद
भारी वाहन चालक ‘ए’: 5 पद
लाइट व्हीकल ड्राइवर ‘ए’: 2 पद
फायरमैन ‘ए’: 1 पद
ऐज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 24 अप्रैल 2023 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
फायरमैन, लघु वाहन चालक, भारी वाहन चालक, ड्राफ्ट्समैन बी (सिविल) और टेक्नीशियन बी पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा फर्स्ट क्लास में किया होना चाहिए।
एप्लीकेशन फ़ीस
तकनीकी सहायक पदों के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपए और अन्य पदों के लिए 500 रुपए फीस जमा करना होगी। हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों द्वारा जमा की गई फीस की वापसी परीक्षा के आयोजन के बाद कर दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
ISRO में निकली भर्ती में रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट के साथ मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
सैलरी
ISRO में निकली भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उमीदवार को हर महीने 19 हजार रुपए से लेकर एक लाख 42 हजार 400 रुपए तक सैलरी के साथ भत्ते दिए जायगे।
ऐसे करें अप्लाई
- इंजीनियर और साइंटिस्ट के पदों पर अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर आपको https://career.iprc.gov.in/recruit/advt.jsp लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उम्मीदवारों को साइन अप करके एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा।
- आखिर में एप्लिकेशन फीस की पेमेंट कर दें।
- एप्लिकेशन फॉर्म को सब्मिट करें और इसका प्रिंट निकालकर रख लें।
Connect with Us on | Facebook