Haryana News : नींद में उठे युवक की देर रात तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, व्यक्ति सीढ़ी के बजाय छज्जे चढ़ा पर, जाने कैसे हुआ हादसा
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के पानीपत जिले से एक दिल दहला देने वाली बड़ी घटना सामने आई है, जहा देर रात तीसरी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, घटना पानीपत के विकास नगर की है। जहां 45 वर्षीय व्यक्ति देर रात करीब एक बजे लघु शंका करने के लिए उठा था। नींद में होने से वह सीढ़ियों के बजाय छज्जे पर चढ़ गया। आंख खुली तो वह घबराकर नीचे गिर गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। नीचे से गुजर रहे लोगों ने यह देखकर शोर मचाया। शोर मचने से मकान मालिक उठे तो अपने परिजन को नीचे सड़क पर पड़ा पाया।
जब तक बाकी सभी परिचित उतर कर नीचे आए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, वह तहसील कैंप के विकास नगर का रहने वाला है। वह मूल रूप से UP के गोरखपुर जिला के गांव अही रौली टोला का रहने वाला है। विकास नगर स्थित उसके मकान में उसका चचेरा भाई समेत करीब 15 अन्य जानकार किराए पर रहते हैं। सभी दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं। यह भी पिछले कई महीनों से यही पर रह रहे हैं।
Connect with Us on | Facebook