Haryana News : हरियाणा में बाढ़ के बाद डेंगू का कहर, मिले 690 मामले, सबसे अधिक मिले रोहतक जिले में 105 डेंगू के केस, नूंह में एक की मौत, 21 जिलों के 85901 घरों में मिला लारवा

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : डेंगू इस साल राज्य में कई लोगों पर जयादा हावी पड़ रहा है। हरियाणा में बारिश और बाढ़ के बाद एक और बड़ी आफत की आहट सुनाई दे रही है। लोगों को डेंगू का डर सता रहा है क्योंकि हरियाणा में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। बारिश के बाद पनप रहे मच्छर जनित रोगों में केवल डेंगू का डंग तीखा हो रहा है। ऐसे में डेंगू की विभाग के लिए बड़ी चुनौती है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 21 जिले डेंगू मच्छर के प्रभाव में हैं। स्वास्थ्य विभाग के 16,344,075 घरों के सर्वे में 85901 घरों में मच्छर का लारवा मिला है। अब तक 690 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।

नूंह जिले में भी एक व्यक्ति की डेंगू से मौत हो गई है। सबसे अधिक रोहतक जिले में 105 डेंगू के केस मिले हैं। डेंगू के बढ़ते केसों की संख्या के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे का काम तेज कर दिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले अंबाला में 18 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। भिवानी में 5, चरखी दादरी में 41, फरीदाबाद में 12, फतेहाबाद में 4, हिसार में 9, झज्जर में 38, जींद में 98, कैथल में 19, करनाल में 33, कुरुक्षेत्र में 9, नूंह में 5, पलवल में 4, पंचकूला में 6, पानीपत में 16, रेवाड़ी में 74, सिरसा में 23, सोनीपत में 37, यमुनानगर में 79 केस मिले हैं।

डेंगू के लक्षण

  • अचानक तेज बुखार होना। 
  • छाती व ऊपर के हिस्सों में दानों का निकलना। 
  • सिर के आगे वाले हिस्से में जोर का दर्द। 
  • आंखों के पिछले हिस्से में दर्द। 
  • शरीर के जोड़ों में दर्द। 
  • भूख न लगना, जी मिचलाना व उल्टी आना।

मच्छरों को पनपने से रोकने के उपाय

अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें। प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाएं। यदि कूलर उपयोग में न हो तो उसे रगड़कर साफ करके सुखाकर ही रखें। पानी के भरे हुए तालाब व गड्ढों को मिट्टी से भर दें और यदि संभव न हो तो हर सप्ताह उस में काला तेल डाल दें।बारिश लका थोड़ा सा भी पानी एकठा न होने दे। 

ये भी पढ़ें : ED Raid : सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के घर ED की रेड, रायपुर, दुर्ग-भिलाई में 8 ठिकानों पर छापेमारी जारी, काले कारोबारियों के खुलेंगे कई राज

ये भी पढ़ें : Flood in Punjab : पंजाब के 8 जिलों में बाढ़ ने फिर मचाई तबाही, सरहद पर BSF की 3 चौकियां बाढ़ की चपेट में, बचाव कार्य जारी, कई स्कूलों की छुट्टियां

Connect with Us on | Facebook

National

Politics