Haryana News : हरियाणा पूर्व खेल मंत्री यौन शोषण केस में नया खुलसा, आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच की पंचकूला स्टेडियम में एंट्री बैन
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह यौन शोषण केस में एक नई अपडेट सामने आई हैं। जूनियर महिला कोच द्वारा मंत्री संदीप सिंह पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा हुआ हैं। अब इस केस में नया खुलासा हुआ हैं। जानकारी के अनुसार, अब मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच की पंचकूला स्टेडियम में एंट्री बैन कर दी गई है। इस कारण वह 4 महीने से प्रैक्टिस नहीं कर पा रही है।
जिस के कारण अब महिला कोच की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। कोच ने आरोप लगाए हैं कि प्रैक्टिस नहीं हो पाने के कारण वह अब तक 3 नेशनल कंपीटिशन में हिस्सा नहीं ले पाई। कोच का कहना है कि सितंबर में होने वाले ओपन नेशनल कंपीटिशन में भी प्रैक्टिस नहीं हो पाने के कारण शामिल नहीं हो पाएगी।
जानकारी के मुताबिक, जूनियर महिला कोच की एंट्री पंचकूला स्टेडियम में 16 अप्रैल से बैन कर दी गई थी। खेल विभाग के सूत्रों के अनुसार, 12 अप्रैल को IPS अधिकारी पंकज नैन का सरकार ने खेल विभाग के डायरेक्टर पद से ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद से आए नए अधिकारियों ने कोच की प्रैक्टिस और जिम में एंट्री बैन कर दी है। इस कारण से वह प्रैक्टिस नहीं कर पा रही है।
ये भी पढ़ें : Haryana News : हिसार में किसान कर रहें है मुआवजे की मांग, सिरसा रोड पर जाम, किसानों व पुलिस के बीच हो सकता है संघर्ष
ये भी पढ़ें : Haryana News : रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा, दो दिन रोडवेज बस में कर सकेंगी फ्री यात्रा
ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में बाढ़ को लेकर CM खट्टर का सख्त एक्शन, यमुना नहर के चीफ इंजीनियर को किया सस्पेंड
Connect with Us on | Facebook