World Cup 2023 : वर्ल्ड कप शेड्यूल के बाद अब टिकट बिक्री पर अपडेट, टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 25 अगस्त से शुरू, जाने पूरी डिटेल

 | 
World Cup 2023
- भारत-पाकिस्तान मैच के मिलेंगे इस दिन

Khari Khari News :

World Cup 2023 : भारत इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस साल वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। जबकि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है ICC ने हाल ही में शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया हैं। वहीं, ICC ने वर्ल्ड कप मैचों की टिकट बिक्री को लेकर प्लान बना लिया है। वर्ल्ड कप के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी। 25 अगस्त से अलग-अलग दिन फैंस वर्ल्ड कप मैच के टिकट खरीद सकेंगे। 

टिकटों की बिक्री शुरू होने से पहले, फैंस को 15 अगस्त से अपनी रुचि दर्ज करने का अवसर मिलेगा। इससे उन्हें सबसे पहले टिकट की खबर मिल सकेगी और विश्व में अपना स्थान सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। ICC ने एक बयान जारी कर कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि फैंस ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के टिकटों पर जानकारी और अपडेट प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के टिकटों की बिक्री इस महीने शुरू हो जाएगी और हम क्रिकेट के सभी करोड़ों फैंस से अगले हफ्ते से अपनी रुचि दर्ज कराने का आह्वान करते हैं। सबसे बड़े क्रिकेट वर्ल्ड कप का एक हिस्सा।   

7 फेज में वर्ल्ड कप के टिकट बिकेंगे

25 अगस्त- भारत को छोड़कर बाकी देशों के वॉर्म-अप और वर्ल्ड कप मैचों के टिकट बिकना शुरू होंगे।

30 अगस्त- गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम में भारत के वॉर्म-अप मैचों के टिकट बिकेंगे।

31 अगस्त- भारत के ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच के टिकट बिकेंगे। मैच 8, 11 और 19 अक्टूबर को होंगे।

1 सितंबर- भारत के न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच के टिकट बिकेंगे। मैच 22 और 29 अक्टूबर के साथ 2 नवंबर को होंगे।

2 सितंबर- भारत के साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मैच के टिकट बिकेंगे। मैच 5 और 12 नवंबर को होंगे।

3 सितंबर- भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के टिकट बिकेंगे। मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा।

15 सितंबर- 2 सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिकेंगे। 15 नवंबर को मुंबई और 16 नवंबर को कोलकाता में सेमीफाइनल होगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 New Schedule : वर्ल्ड कप के लिए नया शेड्यूल जारी हुआ, 9 मैचों की तारीख बदली, अब इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 

ये भी पढ़ें : Haryana News : रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा, दो दिन रोडवेज बस में कर सकेंगी फ्री यात्रा

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में बाढ़ को लेकर CM खट्टर का सख्त एक्शन, यमुना नहर के चीफ इंजीनियर को किया सस्पेंड

Connect with Us on | Facebook

National

Politics