Haryana News : मनरेगा के तहत तालाब खोद रही महिलाओं पर गिरा मिट्टी का टीला, 3 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पटौदी नगर में मनरेगा योजना के तहत तालाब खोद रही तीन महिलाओं की मिट्टी धंसने से मौत हो गई। 4 अन्य की गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, उनको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया हैं । जानकारी के मुताबिक, कुल आठ महिलाएं खुदाई कर रही थीं, तभी उनके ऊपर 5 फीट का मिट्टी का टीला गिर गया। उनमें से 7 दब गए, जबकि एक ने खुद को बचाने में कामयाबी हासिल की।
महिला ने शोर मचाया स्थानीय लोगों और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को बाहर निकाला। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। तीन को मृत घोषित कर दिया गया, 5 गंभीर रूप से घायलों को गुरुग्राम के सिविल अस्पताल रेफर किया गया, जबकि एक का इलाज पटौदी में चल रहा है। मृतकों की पहचान बिल्लो, कोला और प्रियंका के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे के वक्त सभी आठों महिलाएं अराम करने के लिए एक साथ बैठी थीं।
पटौदी एसडीएम ने कहा, हम उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया। जांच से पता चला कि उन्होंने टीले को अस्थिर करने के लिए नीचे से खोदा था इसलिए यह उन पर गिर गया। हम उस से बात कर रहे हैं जो महिला खुद को बचाने में कामयाब रही। गंभीर रूप से घायल को गुरुग्राम अस्पताल भेजा गया है। उनके परिवारों को सूचित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Cyclone Biparjoy Updates : बिपरजॉय चक्रवात ने मचाई दहशत, महाराष्ट्र और गुजरात में सारे समुंदर तट कराए गए खाली
ये भी पढ़ें : Rozgar Mela : देश भर में 43 स्थानों पर रोज़गार मेला आज, पीएम मोदी 70 हजार युवाओं को बांटें अपॉइंटमेंट लेटर
Connect with Us on | Facebook