Haryana News : 31 दिसंबर तक पूरा प्रदेश हो जाएगा लाल डोरा मुक्त - डिप्टी सीएम

 | 
Haryana News
- मार्च 2024 तक लार्ज स्केल मैपिंग का कार्य भी हो जाएगा पूरा - दुष्यंत चौटाला

Khari Khari News : 

Haryana News : 31 दिसंबर तक राज्य का सारा रिकॉर्ड होगा डिजिटलाइज - उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरियाणा सरकार ने पिछले तीन वर्षों में राजस्व विभाग के तहत कई सकारात्मक कदम उठाए हैं, इसमें जहां विभाग को मॉडर्नाइज और डिजिटलाइज किया गया है वहीं स्वामित्व और लार्ज-स्केल मैपिंग की सहायता से प्रॉपर्टी को विवाद मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़े हैं। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों को बताया कि राज्य के 22 जिलों के 6260 गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए उनकी ड्रोन से 3-टियर मैपिंग पूरी कर ली गई है। इनमें 25,14,500 प्रॉपर्टी आईडी बना दी गई हैं और 23,94,000 प्रॉपर्टी आईडी को पूरी तरह से लाल डोरा मुक्त करके उनके असली मालिकों को दे दिया गया है।इनसे क्लेम एवं आपत्तियां मांगी भी गई हैं। उन्होंने कहा कि शेष पांच प्रतिशत आईडी का कार्य भी अगले दो-तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आगामी 31 दिसंबर 2023 तक पूरे राज्य को लाल डोरा मुक्त कर दिया जाएगा, फिर हम गर्व से कह सकेंगे कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जो पूर्ण रूप से लाल डोरा मुक्त है और यहां एक-एक प्रॉपर्टी डिजिटली मार्कड है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला यह भी बताया कि प्रदेश में लार्ज स्केल मैपिंग का कार्य भी किया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक प्रॉपर्टी को कलर-कोडेड मार्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7115 रिवेन्यू एस्टेट हैं।

इनमें 7089 ऐसे रिवेन्यू एस्टेट हैं जिनमें ड्रोन फ्लाईंग शुरू की गई और 4976 गांवों में यह ड्रोन फ्लाइंग पूरी भी हो चुकी है। करनाल, पानीपत, सोनीपत और कुरुक्षेत्र जिला ऐसे जिले हैं जिनमें सभी गांवों में ड्रोन फ्लाईंग पूरी हो चुकी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मैपिंग का लाभ यह होगा कि कोई भी व्यक्ति कहीं से भी किसी प्रॉपर्टी को देख सकता है कि उसका मालिकाना हक किसके पास है। उन्होंने बताया कि मुरब्बा स्टोन की मार्किंग भी डिजिटली कर रहे हैं जिसकी एक्यूरेसी 0.1 ईंच तक मानी जाती है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार ने मार्च 2024 तक लार्ज स्केल मैपिंग का कार्य पूरा करने का टारगेट रखा है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र की सही मैपिंग के लिए रोवर्स भी खरीदे जा रहे हैं ताकि पहाड़ी क्षेत्र के 73 गांवों की भी लार्ज स्केल मैपिंग सही ढंग से की जा सके। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से जिला स्तर पर रिकार्ड रूम को डिजिटलाइज किया गया है उसी प्रकार से पटवारखाना, उप-तहसील, तहसील और कमीशनरेट कार्यालयों का रिकार्ड भी 31 दिसंबर 2023 तक डिजिटलाइज कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  Haryana News : अब गांव के छोरे करेंगे अपने गांव में फसल खराबे की गिरदावरी - डिप्टी सीएम

ये भी पढ़ें : Corona Updates : कोरोना केसों की घटने लगी रफ्तार, दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र में कम हुए मामले

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi : अदानी को लेकर राहुल ने साधा पूर्व कांग्रेसी नेताओं पर निशाना, कहा-सच्चाई के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार

ये भी पढ़ें : Kiren Rijiju Car Accident : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे किरण रिजिजू, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केंद्रीय मंत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

ये भी पढ़ें : Govt Jobs Vacancy : 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए इन विभागों में निकली बंपर वैकेंसी,1 लाख रुपए तक सैलरी, जानिए कैसे कब तक करें अप्लाई

ये भी पढ़ें : SSC Recruitment 2023 : 10वीं और ग्रेजुएट के लिए SSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई, 12 अप्रैल है लास्ट डेट

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics