Corona Updates : कोरोना केसों की घटने लगी रफ्तार, दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र में कम हुए मामले
Khari Khari News :
Corona Updates : देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। लेकिन केरला, दिल्ली, महाराष्ट्र इन तीनों ही राज्यों में कोरोना मामलों में कमी आई है। क्योंकि शुक्रवार को केरल में 1900, महाराष्ट्र में 926 और दिल्ली में 733 मामले सामने आए थे और अब केरला में 1,800, दिल्ली में 535 और महाराष्ट्र में 542 मामले सामने आए। इस के साथ ही हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस वजह से डेली कोरोना केस का आंकड़ा 5000 केस को पार कर गया है।
सावस्था मत्रालया के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 535 नए कोरोना मामले सामने आए। यहां, शुक्रवार को 733 केस मिले थे। पॉजिटिविटी रेट 23% रही। इसके ज्यादा होने की वजह कम टेस्टिंग को बताया गया है। दिल्ली में कोरोना मामले 2 हफ्तों में 6 गुना बढ़ गए हैं। उधर, महाराष्ट्र में शनिवार को 542 नए कोरोना मामले सामने आए और एक मौत हुई। शुक्रवार को राज्य में 926 मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी।
भारत में हर 10 लाख लोगों में से सिर्फ 2 को ही कोरोना है। वहीं, न्यूजीलैंड में हर 10 लाख लोगों में से 293, फ्रांस में 126, साउथ कोरिया में 163, अमेरिका में 75 और ब्रिटेन में 46 लोगों को कोरोना है।
ये भी पढ़ें : SSC Recruitment 2023 : 10वीं और ग्रेजुएट के लिए SSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई, 12 अप्रैल है लास्ट डेट
Connect with Us on | Facebook