Delhi Police : मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर लगा झटका, अदालत ने CBI और ED मामलों में न्यायिक हिरासत बढ़ाई, अब 29 अप्रैल तक रहेंगे कस्टडी में

 | 
Delhi Police

Khari Khari News :

Delhi Police : कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत ED और CBI के मामलों में बढ़ा दी, जो अब समाप्त हो चुके उत्पाद शुल्क में अनियमितताओं से संबंधित हैं। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को, विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने CBI मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 27 अप्रैल तक और ED मामले में 29 अप्रैल, 2023 तक बढ़ा दी। आप नेता को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद आज तिहाड़ से अदालत में पेश किया गया था।

हाल ही में, विशेष न्यायाधीश नागपाल ने सिसोदिया को यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप प्रकृति में गंभीर हैं और मामले के इस स्तर पर, वह जमानत पर रिहा होने के लायक नहीं हैं क्योंकि उन्हें इस मामले में केवल 26 फरवरी 2019 को गिरफ्तार किया गया है। 2023 और उसकी भूमिका की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है, मामले में शामिल कुछ अन्य सह-आरोपियों के बारे में क्या कहना है जिनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : COVID-19 Updates : देश में घटने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घाटों सामने आए 9,111 नए केस, इतनो की मौतें

ये भी पढ़ें : Bathinda Military Station Shootout : 4 जवानों की हुई हत्या का हुआ बड़ा खुलासा, सैनिक ने कबूला - मेरा शारीरिक शोषण करते थे इसलिए उन्हें मार डाला

ये भी पढ़ें : Wholesale Inflation : खाने-पीने की चीजों के थोक भाव में गिरावट, 29 महीने में सबसे कम हुई महंगाई, मार्च में थोक महंगाई दर घटकर 1.34 फीसदी पर आई

ये भी पढ़ें : Same Sex Marriage : समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार का जवाब, यह संसद का काम है, कोर्ट का नहीं...

ये भी पढ़ें : Ateeq-Ashraf Murder Case : दो SIT करेगी अतीक-अशरफ की हत्या की जांच, जेल के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी, पुलिस को तीनों शूटर्स की मिल सकती है रिमांड

Connect with Us on | Facebook 

 

National

Politics