Meritorious Student Scheme: मेधावी छात्र योजना में बड़ा बदलाव, 10वीं के बाद सभी कैटेगरी के Students को मिलेगी स्कॉलरशिप

-पहले केवल SC/BC स्टूडेंट्स को मिलता था योजना का लाभ 

 | 
Meritorious Student Scheme

Meritorious Student Scheme: हरियाणा के मेधावी छात्रों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। डॉ भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत अब सभी वर्ग के छात्रों को शामिल कर लिया गया है। इससे पहले अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को ही इस योजना का लाभ मिलता था। यह छात्रवृति योजना 10वीं कक्षा के बाद दी जाएगी। संशोधित योजना वर्ष 2022-23 के लिए चार लाख रुपए तक की पारिवारिक वार्षिक आय वाले पात्र विद्यार्थी आगामी 31 जनवरी 2023 तक अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। इन स्टूडेंट्स को 8 हजार से 12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Meritorious Student Scheme

यहां करें आवेदन

पात्र स्टूडेंट्स saralharyana.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट haryanascbc.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कोई परेशानी होने पर इन नंबरों 0172-25662192567009 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

ये छात्र होंगे पात्र

कक्षा 10वीं के बाद अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग-ए के छात्रों द्वारा 60 प्रतिशत (ग्रामीण) व 70 प्रतिशत अंक (शहरी), पिछड़ा वर्ग-बी व अन्य सभी वर्ग के छात्रों के लिए 75 प्रतिशत (ग्रामीण) व 80 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने पर 11वीं व सभी डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने पर 8,000 रुपए सरकार देगी। 12वीं कक्षा में केवल अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स के लिए 70 प्रतिशत (ग्रामीण) व 75 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने होंगे।

12,000 रुपए तक मिलेगी राशि

12वीं के पात्र छात्रों को स्नातक के प्रथम वर्ष आर्ट, कॉमर्स, साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्स के लिए 8,000 रुपए, इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए 9,000 रुपए, चिकित्सा एलाइड कोर्सिस के लिए 10,000 रुपए तथा स्नातक कक्षाओं में केवल अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स के लिए 60 प्रतिशत (ग्रामीण) व 65 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने पर स्नातकोतर के प्रथम वर्ष आर्ट, कॉमर्स, साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्स के लिए 9,000 रुपए व इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए 11,000 रुपए और चिकित्सा एलाइड कोर्सिस के लिए 12,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है ।

Read More: India Weather Update: समुद्र तट से टकराया मैंडूस' तूफ़ान, भारी बारिश की संभावना, Red Alert जारी

Read More: Himachal Pradesh में कांग्रेस की जीत,जानिए क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Read More: 3 February से होगा अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आगाज,जानिए क्यों है खास !

Connect with Us on | Facebook

National

Politics