3 February से होगा अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आगाज,जानिए क्यों है खास !
साल बाद पाकिस्तान को मेले में मिली Entry
हरियाणा पर्यटन विभाग ने 1987 से की थी मेले की शुरुआत
KhariKhari News Desk : international सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आगाज आगामी 3 फरवरी से होगा। ये मेला 19 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि हरियाणा के फरीदाबाद में ये मेला आयोजित किया जाता है जहां देश और प्रदेश के साथ-साथ विदेश से भी लोग इसकी सुंदरता को निहारने आते है। हरियाणा पर्यटन विभाग ने 1987 से इस मेले का आयोजन करती आ रही है... लगातार हर वर्ष ये मेला साल के फ़रवरी महीने में आयोजित किया जाता है। इस मेले का मुख्य लक्ष्य देश के कोने-कोने से शिल्य उत्पादों को एक साथ इकठा करना है। हरियाणा पर्यटन विभाग ने अभी से इस मेले की तैयारियां भी शुरू कर दी है... मेले में जगह-जगह सुन्दर हट्स बनायीं जा रही है जिन्हे मुख्य आकर्षण का केंद्र बनाया जायेगा।
7 सालों बाद मिली पकिस्तान को एंट्री :
surajkund international handicrafts fair इस बार बेहद खास होने वाला है। मेले की बड़ी बात ये है कि इस मेले में 7 साल बाद पाकिस्तान को एंट्री मिली है। गौरतलब है कि 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी कैंप में सुबह साढ़े 5 बजे के करीब जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वॉटर्स पर हमला कर दिया। इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हो गए। इसके बाद दोनों देशों में विवाद बढ़ गया और यही वजह है कि सूरजकुंड मेले में पाकिस्तान की एंट्री को बैन कर दिया गया था। अब 7 साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान को भी मेले में एंट्री मिली है।