Online Shopping : ऑनलाइन शॉपिंग को महिलाओं ने बनाया ट्रैंड

 | 
Online Shopping

Khari Khari News :

Online Shopping : भारत ने ऑनलाइन मार्केट जिस तेजी से विकास की रफ़्तार पकड़ी है उसे देख सभी चकित है। शादी रिसेप्शन हो या कोई खास पार्टी महिलाएं अधिकतर हर स्पेशल मौकों पर ख़रीददारी करना शुरू कर देती है। पर भारत में खासकर महिलाओं को ख़रीददारी करने का रहता है। क्योकि की उनको मार्किट हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग उनमें हजारों अलग-अलग तरह की साड़ियां उपलब्ध मिलती है या फिर और अलग तरह की ड्रेस आदि जिन्हें आजकल पूरी दुनिया में लड़कियां बड़े ही स्टाइलिश और खूबसूरत तरीके से स्टाइल कर रही हैं। 

आमतौर पर माना जाता है कि महिलाएं के मुकाबले पुरष ज्यादा ऑनलाइन कपड़े खरीदती करते है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में फिलहाल महिलाऐं सबसे आगे हैं। इस अंतर की एक बड़ी वजह इंटरनेट और स्मार्टफोन के इस्तेमाल में महिलाओं का पीछे होना है। ज्यादातर फीमेल इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ने के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कपड़े खरीदने वाली महिलाओं की संख्या ज्यादा बढ़ रही है।

यही नहीं महिलाऐं बल्कि किचन से निकलकर अब ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने में पुरुषों को पीछे छोड़ चुकी हैं। और जो महिलाऐं अंडरवियर को छिपाकर लाने या सुखाने वाली थी आज वही महिलाऐं ऑनलाइन डिजाइनर अंडरवियर खरीद रही हैं। फैशन जूलरी और ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर ग्रॉसरी तक का ऑनलाइन ख़रीदा जा रह है। आज भारत में महिला है जो देश में ई-कॉमर्स का ट्रेंड सेट करेंगी। 

युवा की बात तो छोड़ो आने वाले कुछ समय में देश के करीब 60 फीसदी ऑनलाइन कस्टमर इन्हीं इलाकों से होंगे। उसमें भी 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा होगी। इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी बिजी लाइफस्टाइल है, जिसके चलते आने वाले समय में आसानी से और फटाफट तैयार हो सकने वाले खाने की मांग में बढ़ोतरी फिलहाल जारी रहेगी। ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस यूज करने में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं।

ये भी पढ़ें : Priyanka Chopra : दिल को छू जाएगी प्रियंका चोपड़ा की ये लेटेस्ट 'फन ग्लैम' सेल्फी

ये भी पढ़ें : Athiya Shetty & KL Rahul's Wedding Photos : शादी के बंधन में बंधे अथिया शेट्टी और केएल राहुल, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics