Haryana News : हरियाणा के शिक्षा विभाग में भारी घपलेबाजी, चार्ज चशीट कर दिए गए अधिकारियों को दे दी प्रमोशन

 | 
Haryana News

-चार्जशीट की फाइल कर दी गई गायब  

Khari Khari News : 

Haryana News : शिक्षा निदेशालय में अफसरशाही शिक्षा मंत्री के आदेशों को भी दरकिनार कर रही है। एक अधिकारी को गलत तरीके से पदोन्नत करने के मामले में शिक्षा मंत्री ने तीन अधिकारियों को चार्जशीट करने के आदेश फरवरी 2021 में दिए थे। मगर शिक्षा विभाग में पहुंचने के बाद फाइल ही गायब कर दी गई। जिनको चार्जशीट किया जाना था, अब उनमें से दो अधिकारियों को पदोन्नति दे दी गई है। 

शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी ही नहीं है, जबकि पदोन्नति का यह मामला पूरे शिक्षा सदन में चर्चा का विषय बना हुआ है। वर्ष 2020 में डीएसई हरियाणा के एक सुपरिंटेंडेंट पवन कुमार ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर पदोन्नति देने की मांग की। साथ ही यह भी बताया कि उनकी जगह पर उनके जूनियर बलीराम पूनिया को पदोन्नत कर दिया गया है। 

यह मामला संज्ञान में आने पर असिस्टेंट डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन ने तथ्यों को देखकर पवन कुमार की बातों को सही पाया। उन्होंने पवन कुमार को पदोन्नत करने की सिफारिश की। साथ ही यह भी कमेंट किया कि इस सारी गड़बड़ के लिए तीन अधिकारी जिम्मेवार हैं। उन्होंने उन तीन अधिकारियों के खिलाफ अंडर रूल 7 के तहत चार्जशीट करने की भी सिफारिश की। उनकी सिफारिश पर हायर एजुकेशन के एसीएस अंकुर गुप्ता ने चार्जशीट की अप्रूवल के लिए फाइल शिक्षा मंत्री कंवर पाल के पास भेज दी। छह फरवरी को शिक्षा मंत्री ने चार्जशीट को अप्रूवल दे दी।

ये भी पढ़ें : Monu Manesar : मोनू मानेसर पर हाथ डालना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर, मानेसर के लोगों के लिए रोबिन्हुड है मोनू मानेसर

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh Road Accident : मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 बस यात्रियों की मौत, ट्रक का टायर फटने से 3 बसों में जबरदस्त टक्कर

Connect with Us on | Facebook

National

Politics