Haryana News: दिवाली पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए हरियाणा सरकार की तैयारी
Haryana News: दिवाली के नज़दीक आते ही देश की हवा में प्रदूषण बढ़ने लगा है। दिवाली पर पटाके जलाने से प्रदूषण स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। जिससे सांस लेने में दिक्क्त और अन्य बीमारियां बढ़ने लगती है। आपको बता दें कि देश के सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 4 शहर भी शामिल है। हर बार की तरह राजधानी दिल्ली सबसे ज्यादा 406 एक्यूआई के साथ प्रदूषित शहर रहा है।
फरीदाबाद का AQI दूसरे स्थान पर
वहीं राज्य का फरीदाबाद 340 एक्यूआई के साथ दूसरे स्थान पर रहा है। यहां की हवा में प्रदूषण बहुत ज्यादा दर्ज किया गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार के तमाम दावों के बाद किसान इस बार भी पराली जलाने से मान हट नहीं रहे है। अगर हालत यही रहते है तो राज्य को दमघोटू प्रदूषण का सामना करना पद सकता है।
CM मनोहर ने अधिकारियों को दिए आदेश
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि दिवाली पर प्रदूषण फैलाने वाले सामान्य पटाखों पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने कहा है कि दिवाली पर केवल प्रदूषण मुक्त ग्रीन पटाखे ही बेचे जाए। इसके साथ ही पराली जलाने के मामलों पर भी निगरानी रखते हुए रोक लगाने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि सरकार के निर्देश के अनुसार जिले में ग्रीन पटाखों की बेकरी के लिए स्थान निर्धारित किये गए हैं। केवल इन्हीं स्थानों पर ग्रीन पटाखों की बिक्री होगी। इस स्थानों से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है।
हरियाणा के इन शहरों में रहा इतना AQI
फरीदाबाद का प्रदूषण एक्यूआई पिछले 10 दिन में 5 बार सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है। वहीं गुरुग्राम (290 एक्यूआई), पानीपत (232), कैथल (225 ) और रोहतक (200 एक्यूआई) के साथ खराब प्रदूषण रहा। सबसे कम पंचकूला (94) और करनाल (98) का एक्यूआई रहा हैं। हरियाणा सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए फसल रणनीति के तहत कार्य कर रही है। अलग -अलग मशीनों के माध्यम से 23 लाख मीट्रिक टन और एक्स-सीटू मैनेजमेंट के तहत 13 लाख मीट्रिक टन पराली का प्रबंधन किया जाएगा। जिस वजह पराली जलाने के मामलों में गिरावट आई है।
Read More: Stock Market Update : खुलते ही शेयर बाजार में तेजी, ये स्टॉक्स दे रहे दिवाली का तोहफा
Read More: Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ऐसे जानिए अपने शहर का भाव!
Connect with Us on | Facebook