Haryana School Report : हरियाणा में हजारों छात्राएं लोटा पानी के इस्तेमाल को मजदूर

182 सरकारी स्कूलों में अभी तक नहीं शौचालय में पानी की सुविधा
 | 
Haryana School Report

Khari Khari News : 

Haryana School Report: कहा सरकार हर घर में शौचालय का दावा करती है ,वहीं हरियाणा सरकार की केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है जिसमें हरियाणा के 180 से अधिक सरकारी स्कूलों में  शौचालय और पानी की आपूर्ति नहीं है, जो सरकारी स्कूलों में छात्रों को दी जा रही सुविधाओं की दयनीय स्थिति को चित्रित करता है। हरियाणा के स्कूलों में आज भी छात्र छात्राएं लोटा पार्टी के लिए मजबूर हैं।

केंद्र सरकार ने इसको लेकर जताई नाराजगी 

वहीं आपको बता दे कि हरियाणा में 185 ऐसे स्कूल हैं जहां टॉयलेट ही नहीं है। साथ ही 907 स्कूलों में कॉमन टॉयलेट बने हुए हैं, जहां पढ़ने वाली छात्राएं मजबूरी में लड़कों के साथ उसे शेयर कर रही हैं। केंद्र सरकार ने इसको लेकर नाराजगी जताई है। राज्यसभा सांसद ने संसद में पूछे गए सवाल में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा एक रिपोर्ट पेश की। जिसमें हरियाणा के सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की बदहाल स्थिति का खुलासा हुआ है। 

जबकि 2019-20 और 2021-22 के बीच समग्र शिक्षा अभियान के तहत देश भर में केंद्र सरकार के द्वारा 53,323 शौचालयों का निर्माण और 1,344 की मरम्मत कराई गई। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि सरकारी स्कूलों में लड़के-लड़कियों के शौचालयों के अनुपात को लेकर भी हरियाणा की पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश से खराब स्थिति है। राष्ट्रीय औसत 1.09 के मुकाबले हरियाणा के स्कूलों में 1.14 औसत है। जबकि हिमाचल प्रदेश में यह औसत 1.04 दर्ज किया गया है। 

स्कूलों में पीने के पानी की सुविधा ही नहीं, स्टूडेंट पी रहें दूषित पानी

रिपोर्ट में बताया गया है कि हरियाणा के 2,651 स्कूलों के स्टूडेंट दूषित पानी पी रहे हैं। यहां पर पाइप लाइन के जरिए नलों से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि राज्य में 54 स्कूल ऐसे हैं, जहां पर पीने के पानी की सुविधा ही नहीं है। हरियाणा का नूंह जिला ऐसा हैं जहां 942 सरकारी स्कूलों में 493 स्कूलों में ही नल के पानी की व्यवस्था है। 29 सरकारी स्कूलों में पेयजल की कोई सुविधा नहीं है।

Read More: India Weather Update: समुद्र तट से टकराया मैंडूस' तूफ़ान, भारी बारिश की संभावना, Red Alert जारी

Read More: Himachal Pradesh में कांग्रेस की जीत,जानिए क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Read More: 3 February से होगा अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आगाज,जानिए क्यों है खास !

Connect with Us on | Facebook

National

Politics