Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट के नगर परिषद में मारा छापा, 3 कर्मचारी किए सस्पेंड
हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज ने आज यानी सोमवार को अम्बाला कैंट के नगर परिषद में छापा मारा। यहां पहुंचते ही अनिल विज ने रिकार्ड खंगाला और पेंडिंग पड़ी शिकायतों पर पूछताछ कि। अनिल विज को जानकारी मिली थी कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते, जिसके बाद उन्होंने यहां छापा मारा।
विज ने कर्मचारियों को लगाई फटकार
जांच के दौरान पाया गया कि ज्यादातर शिकायतों पर अधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया है। शिकायतों पर कोई एक्शन न लेने पर विज ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और 3 कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश भी दिए।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह तो सिर्फ एक चेतावनी है। अगर भविष्य में ऐसे ही गलतिया मिली तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में कर्मचारी लापरवाही बरत रहे है। DC के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कि गयी है।
Read More: IND vs SA 2nd ODI: ईशान किशन ने फैंस के बीच जाकर ली फोटो, देखिये