Virat Kohli left For Vacation : बेटी के बिना स्टार स्टाइल में वैकेंसंस पर निकले विराट और अनुष्का

 | 
Virat Kohli left For Vacation

Virat Kohli left For Vacation: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शहर के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। जब भी वे शहर में कदम रखते हैं, तो अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। इस पावर कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्टार अंदाज में देखा गया। अनुष्का और विराट को उनकी बेटी वामिका के बिना एक अज्ञात स्थान पर जाते हुए देखा गया। तस्वीरों में अनुष्का और विराट कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। 

अभिनेत्री ने मैचिंग हैट के साथ कूल एथलेजर चुना। विराट ने जैकेट और जॉगर्स के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी। उन्होंने अपने लुक को कैप से स्टाइल किया। एयरपोर्ट जाते समय इस जोड़े ने मास्क भी पहना था। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो साझा किए जाने के तुरंत बाद, फैंस  उनके लिए पूरी तरह से तैयार थे। फैंस ने जमकर कमैंट्स किये। अनुष्का, जिन्होंने हाल ही में अपनी आगामी परियोजना चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी की है। 

ये भी पढ़ें : Pathaan First Day Reviews : फर्स्ट डे-फर्स्ट शो में देखिए पठान का जबरदस्त अंदाज

ये भी पढ़ें : Malaika Arora White OutFit : Malaika Arora ने फॉर्मल ऑउटफिट में कराया ग्लैमरस फोटोशूट, देखिए तस्वीरें

ये भी पढ़ें : Athiya Shetty & KL Rahul's Wedding Photos : शादी के बंधन में बंधे अथिया शेट्टी और केएल राहुल, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics