Sajid Khan पर अब इस मॉडल ने लगाया दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, बोलीं- 2011 में साजिद ने मुझे बंद कमरे में...
Bollywood News : बॉलीवुड में एक बार फिर से #Me too की सुगबुआहट दस्तक दे रही है। दरअसल आपको बता दें बी टाउन एक्टर और डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) इन दिनों बिग बॉस 16 में नजर आ रहे हैं, लेकिन लगता है कि साजिद खान की मुश्किलें जल्द खत्म नहीं होने वाली है। दरअसल हाल ही में ग्लैडरैग्स की पूर्व मॉडल नम्रता शर्मा सिंह ने साजिद खान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मॉडल ने साजिद पर आरोप लगाया है कि साजिद खान ने 2011 में उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। इससे पहले भी करीब 10 एक्ट्रेसेस और मॉडल्स ने महिला आयोग को मी-टू के तहत साजिद के खिलाफ शिकायत की है।
पेशे से मॉडल रह चुकी हैं Namrata Sharma Singh
आपको बता दें साजिद खान पर #Me Too के आरोप लगाने वाली नम्रता शर्मा सिंह (Namrata Sharma Singh ) पूर्व ग्लैडरैग्स प्रेजेंट हैं। 2007 से लेकर 2009 के दौरान वो एक सक्सेसफुल रैंप मॉडल थीं। इसके अलावा नम्रता कई ब्रांड्स के लिए फोटोशूट भी करा चुकी हैं।
साजिद खान ने की थी गलत तरीके से छूने की कोशिश
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नम्रता ने आरोप में बताया कि यह 2011 की घटना है। जब वो एक फिल्म के ऑडिशन के लिए साजिद खान से मिलने गई थीं। नम्रता ने मीडिया से कहा कि मैंने एक छोटी ड्रेस पहनी हुई थी और जैसे ही मैंने कमरे में गई, साजिद ने दरवाजा बंद कर लिया। दरअसल हम फिल्म की फीस से रिलेटेड बातें कर रहे थे। मुझे लगा कि वो चाहते हैं कि हमारी बातें कोई और न सुने। लेकिन साजिद ने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। वहीं नम्रता शर्मा ने कहा कि मैं तब चिल्लाई और उसे धक्का दे दिया।
Namrata Sharma Singh ने इस वजह से तोड़ी चुप्पी
बतौर नम्रता के अनुसार उन्हें इंडस्ट्री के लोगों ने बताया कि साजिद खान की फिल्मों में काम पाने के लिएए कई बार साजिद के साथ सोना भी पड़ता है। ऐसे में अपने साथ हुई उस घटना के बाद नम्रता कभी साजिद के पास नहीं गई न ही उन्होने कभी उसे फोन किया। मॉडल नम्रता ने बताया कि मैं इस घटना को भूल गई थी, लेकिन हाल ही में बिग बॉस विवाद के चलते मैंने लगभग 12 साल पहले हुई घटना के बारे में बोलने का फैसला किया।
यौन शोषण मामले में Sherlyn Chopra ने साजिद के खिलाफ दर्ज कराया बयान
आपको बता दें की साजिद खान पर सालों पहले कई मॉडल, एक्ट्रेस और जर्नलिस्ट ने मीटू मामले के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसलिए एक साल तक इंडस्ट्री में बैन रहने के बाद साजिद को क्लीन चिट मिली थी, लेकिन उन्हें बिग बॉस में देखने के बाद अब शर्लिन चोपड़ा ने यौन शोषण मामले को कानूनी रूप दे दिया है। शर्लिन ने साजिद के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। शर्लिन ने अपना बयान भी दर्ज करवा दिया है, जिस पर जल्द कार्यवाही शुरू होगी।
इन एक्ट्रेसेस ने भी Sajid Khan के खिलाफ लगाए थे संगीन आरोप
आपको बता दें साल 2018 में इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ने साजिद पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के संगीन आरोप लगाए थे। इन एक्ट्रेसेस में मंदाना करीमी, सलोनी चोपड़ा, रेचल व्हाइट, सिमरन सूरी, मरीना कुंवर, अहाना कुमरा, डिंपल पॉल, शर्लिन चोपड़ा और जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय शामिल थीं। जिया खान की डॉक्यूमेंट्री फिल्म डेथ इन बॉलीवुड (2021) में जिया खान की बहन करिश्मा ने भी इस बात का जिक्र किया कि साजिद ने जिया को हैरेस किया था।
Also Read : Nora Fatehi Beauty Secrets: Hot और Curve Figure के लिए Nora Fatehi करती हैं ये काम, यकीन करना है मुश्किल
Connect with Us on | Facebook