Blur Release Date : Taapsee Pannu की फिल्म 'Blur' का Motion Poster आउट, फिल्म की Release Date भी आई सामने
Blur Release Date : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपने यूनिक एक्टिंग स्टाइल के लिए जानी जाती है। आपको बता दें तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्लर’ (Blur) को लेकर चर्चा में है। तापसी की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) पर रिलीज होगी। वहीं अब मूवी ‘ब्लर’ से जुडी लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार तापसी पन्नू ने इसका मोशन पोस्टर (Blur Motion Poster) जारी कर रिलीज डेट (Release Date) की अनाउंसमेंट कर दी है।
Blur इस OTT Plateform पर होगी रिलीज
बता दें तापसी पन्नू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म ‘ब्लर’ का मोशन पोस्टर (Blur Motion Poster) जारी किया है। इस पोस्टर में तापसी पहले बेहद हैरान-परेशान नजर आती हैं। इसके बाद उनका दूसरा फ्रेम आता है, जिसमें वो शातिर लुक देती देखी जा रही हैं। पोस्टर के साथ ही एक्ट्रेस ने इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। आपको बता दें ‘ब्लर’ फिल्म 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (OTT Platform zee5) पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Spanish Film की रीमेक है ‘Blur’
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘ब्लर’ में तापसी पन्नू एक्ट्रेस के साथ-साथ एक निर्माता के रूप में भी काम कर रही हैं। तापसी की ये अपकमिंग फिल्म स्पेनिश हॉरर थ्रिलर ‘जूलियाज आइज’ (Spanish horror thriller 'Julia Eyes') का हिंदी रीमेक है। ‘जूलियाज आइज’ साल 2010 में रिलीज हुई दो जुड़वा स्पैनिश बहनों की कहानी थी। वहीं तापसी भी ‘ब्लर’ में दो किरदारों में नजर आने वाली हैं। फिल्म में तापसी के अपोजिट गुलशन दवैया देखे जा सकते हैं।
Read More: Drishyam 3 : Drishyam 2 की सफलता के बाद बनेगा इसका तीसरा पार्ट, Film Makers ने किया कन्फर्म
Read More: Disha Patani Latest Bikini Look : Disha Patani के Black Bikini Look ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कातिल अदाओं ने फैंस को बनाया दीवाना
Connect with Us on | Facebook