अटल टनल और रोहतांग पास में बर्फबारी,निचले क्षेत्रों में धूप खिली !

सैलानियों को रोका गया-
 | 
weather
सड़को पर फिसलन,घरों में दुबके लोग 

अटल टनल में बर्फबारी, वाहनों की आवाजाही पर रोक

बर्फ़बारी और ये ठंड का सितम,घरो में दुबके लोग 

 

Kharikhari News Desk : मैदानी इलाकों में बीते दो-तीन दिनों से जहां धूप खिल रही है तो वहीं हिमाचल के कुल्लू जिले के निचले क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हो रही है। वही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यानी रोहतांग पास और अटल टनल के आसपास भी भारी बर्फबारी हो रही है। सुबह से लगातार बर्फबारी जारी है जिस कारण अटल टनल के रास्ते से 16 नाला से आगे 3 इंच तक बर्फ की परत जम गई है। 

वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने लगाई रोक:

ऐसे में प्रशासन ने सामान्य वाहनों को अटल टनल के रास्ते आगे जाने से रोकने के आदेश जारी किए हैं। सिर्फ चार भाई चार चार वाहनों को यहां से जाने की अनुमति दी जा रही है। डीएसपी मनाली ने भारी बर्फबारी के चलते यह आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बर्फ की मोटी परत जमने के कारण 16 नाला से आगे सैलानियों को जाने की इजाजत नहीं है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट :

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 20 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का प्रभाव हिमाचल में देखने को मिलेगा। इससे 21 से 26 जनवरी तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का क्रम बढ़ने की संभावना है। 24 से 26 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

National

Politics