ठंड ने दिखाए तेवर,लुढ़का पारा

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, ठंड बढ़ी 
 
 | 
cold

मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम तापमान 5.1 डिग्री दर्ज किया गया 

ठंड बढ़ने के साथ सर्दी, खांसी जुकाम, उच्च रक्तचाप का बढ़ा खतरा

 

 Kharikhari News Desk : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चूका है। वहीं पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है जिसका असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखना शुरू हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने के बावजूद ठंड ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रात में राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम तापमान पंतनगर में 5.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो कम था। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी के मुताबिक 15 दिसंबर के बाद ठंडक के जोर पकड़ने के पूरे आसार हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। 

ठंड बढ़ने के साथ सर्दी, खांसी जुकाम, उच्च रक्तचाप का खतरा : 

पारा गिरने और ठंडक बढ़ने के साथ ही दून अस्पताल, कोरोनेशन और गांधी शताब्दी जैसे सरकारी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ ही उच्च रक्तचाप के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने ठंड में एहतियात बरतने की सलाह दी है। पारा गिरने और ठंडक बढ़ने के साथ ही दून अस्पताल, कोरोनेशन और गांधी शताब्दी जैसे सरकारी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ ही उच्च रक्तचाप के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। डाक्टरों की मानें तो सर्दी के मौसम में सर्दी,खांसी और जुखाम के काफी मरीज बढ़ने जा रहे है। 
 

National

Politics