Delhi Pollution: गंभीर हालत में राजधानी, सांस लेना मुश्किल

Delhi AQI Forecast: बिगड़ी हवा की सेहत, 400 के करीब रहा AQI 
 
 | 
Delhi pollution
Delhi- NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तृतीय चरण लागू

निर्माण कार्य और धवस्तीकरण की गतिविधियों पर प्रतिबंध 

कोई भी ऐसा करता पकड़ा गया तो वसूला जाएगा जुर्माना 

Delhi : राजधानी दिल्ली की हवा की सेहत फिर से ख़राब होने लगी है। दिल्ली का प्रदूषण इस कदर हवा में जहर घोल रहा है की लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है। बढ़ते प्रदुषण के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत,गले में खराश और हलका काला कफ जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिन-प्रतिदिन वायु में प्रदुषण बढ़ता ही जा रहा है....जिसके कारण सांस के मरीज अस्पताल का रुख करने लग गए है। आलम ये है कि AQI 400 के करीब पहुंच गया है। हवा की गुणवत्ता खराब होने से वातावरण में हर जगह पॉल्युशन के कण मौजूद हैं। वायु प्रदुषण के इस गंभीर संकट के चलते घर से लेकर ऑफिस में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है, लेकिन घंटों ड्राइव कर घर से ऑफिस या ऑफिस से घर जाने वाले लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में कार के अंदर भी एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल बढ़ा है। बढ़ते वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने Delhi- NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तृतीय चरण लागू करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार हवा की धीमी गति और मिक्सिंग लेयर की ऊंचाई में कमी के कारण दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है जिसके कारण हवा की गुणवत्ता 400 AQI के साथ गंभीर श्रेणी में दाखिल हो गई है। वहीं ग्रैप का तृतीय चरण लागू होने के बाद निर्माण कार्य और धवस्तीकरण की गतिविधियों पर खासतौर से रोक लगा दी गई है। 

National

Politics