हरियाणा का ये रेलवे स्टेशन बनेगा एयरपोर्ट की तर्ज पर, होंगी हाई टेक लग्जरी सुविधाएं
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 767.33 करोड़ रुपये की धनराशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है।
भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी अमृतकाल भारत योजना के तहत 262 करोड़ रुपये की लागत से फरीदाबाद स्टेशन का एयरपोर्ट की तर्ज पुनर्विकास का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टशनों पुनर्विकास कार्यों की कुल लागत 129.22 करोड़ रुपये की धनराशि से बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन में विकास कार्य 48.95 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा।
वहीं फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन में पुनर्विकास कार्य 34.88 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा। पलवल रेलवे स्टेशन में पुनर्विकास कार्य 45.39 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगी।
गुर्जर ने यह बात आज बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास लिए परियोजनाओं का शिलान्यास के बाद मौजूद लोगों से कही।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज पर कुल लागत 376.11 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इनमें दिल्ली-पलवल रेल खंड पर 579 ए सराय फाटक फरीदाबाद के स्थान पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण 69.06 करोड़ रुपये से किया जाएगा।
दिल्ली-पलवल रेल खंड पर 576 वाईएमसीए से मुजेसर सड़क पर फाटक के स्थान पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण 51.38 करोड़ रुपये से किया जायेगा। नई दिल्ली-पलवल खंड पर 571 सीकरी से प्याला सड़क पर फाटक के स्थान पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण 35.67 करोड रुपये से किया जाएगा।
ठहराव की मांग
होडल (हप्र) : होडल रेलवे स्टेशन का 8.5 करेाड़ रुपए की राशि से पुर्नविकास होगा। इसको लेकर लोगों ने खुशी जताई है। लेकिन यहां गाड़ियों का ठहराव नहीं है, जिस कारण लोगों का परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने मांग की कि यहां ट्रेनों का ठहराव होना चाहिए ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके। सामाजिक संगठन इस संबंधी में रेल मंत्री से मांग कर चुके हैं।