देश में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री बढ़ी, 26.7 % इजाफा-

भारत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल की बढ़ी डिमांड। 
 | 
XCV
एक साल में 50%  SUV कारें बिकीं !

एंट्री लेवल सेगमेंट की कारों की बिक्री घटी- 

 

KHARIKHARI NEWS DESK : SIAM यानी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स मार्च महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी है.. जिसमें सामने आया कि देश में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री बढ़ी है। SIAM ने रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले एक साल बेची गईं कुल पैसेंजर व्हीकल्स में से 50% कारें स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट की रहीं। वही अब पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 26.7 % इजाफा हुआ है। 

C

SUV के लिए रहा अच्छा साल : 
गौर हो कि ये फाइनेंसियल ईयर SUV के लिए काफी अच्छा साबित हुआ.. FY23 के दौरान महंगाई हाई लेवल पर रहने के बावजूद भी बेहतर चिप सप्लाई, हायर इनकम और डिमांड के कारण इंडियन ऑटो मैकर्स को बिक्री में मदद मिली, खासतौर पर एसयूवी के लिए के लिए ये साल अच्छा रहा।

MARCH में मंथ-ऑन-मंथ बिक्री 4.7% बढ़ी :
पैसेंजर व्हीकल की घरेलू थोक बिक्री मार्च 2023 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 4.7% बढ़कर 2,92,030 यूनिट हो गई है।  मार्च 2022 में पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री 2,79,525 यूनिट थी। वही अप्रैल की आरंभ में FADA ने बोला था कि हिंदुस्तान में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में साल-दर-साल (YoY) 14% की वृद्धि हुई है, क्योंकि सभी केटेगरी में दो नंबर की वृद्धि देखी गई है। 

XZ

कैसी है नई Tata Harrier:

कुल 6 वेरिएंट्स में आने वाली इस एसयूवी की कीमत 14.39 लाख रुपये से लेकर 21.09 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने इस एसयूवी में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।फीचर्स पर गौर करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल टोन अलॉय व्हील, 8.8 इंच का ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। 

V

टू व्हीलर्स की बिक्री 16.9% बढ़ी : 
कई ऐसे घर भी है जो अपना व्हीकल तो खरीदना चाहते है पर वह 4 व्हीलर से ज़्यादा TWO व्हीलर पर जाना और बैठना पसंद करते है.. वहीं घरेलू बाजार में मार्च-2023 में टू-व्हीलर्स की बिक्री 12,90,553 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की इसी महीने 11,98,825 यूनिट बेची गई थीं। सियाम ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में टू-व्हीलर्स की बिक्री 16.9% बढ़ी है। 
 

National

Politics