Voda Idea Share Price: बोर्ड में एंट्री पर चहके निवेशक, खरीदारी से 10% उछले शेयर-
फिर कुमार मंगलम बिरला की संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया के बोर्ड में वापसी-
KHARIKHARI NEWS DESK : आदित्य बिरला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला की फिर से देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के बोर्ड में वापसी हो गई है... गौरतलब है कि कुमार मंगलम बिरला ने अगस्त 2021 में वोडाफोन आइडिया के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।
अब लौटे वापिस :
एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर कंपनी के बोर्ड में वापस लौटे हैं। कंपनी के बोर्ड में उनकी वापसी 20 अप्रैल, 2023 से ही प्रभावी हो गई है। अब उनकी वापसी के बाद बोर्ड में एंट्री पर निवेशक भी चहक चुके है.. इतना ही नहीं अब खरीदारी से 10% उछले शेयर है...
दो वर्ष पहले दिया था इस्तीफा :
दो वर्ष पहले कुमार मंगलन बिरला वोडाफोन आइडिया के चेयरमैन हुआ करते थे। लेकिन तब उन्होंने पद छोड़ दिया था। लेकिन स्टॉक एक्सचेंज को रेग्युलेटरी फाइलिंग में सूचित किया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 20 अप्रैल को बैठक हुई है जिसमें कुमार मंगलम बिरला को एडिशन डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वोडाफोन आइडिया में आदित्य बिरला समूह की 8.36 फीसदी हिस्सेदारी है...
कर्ज के बोझ में डूबी कंपनी, भरकम पूंजी की दरकार :
दरअसल वोडाफोन आइडिया कर्ज के बोझ में डूबी हुई है और कंपनी चलाने के लिए उसे भारी भरकम पूंजी की दरकार है। अब कयास ये लागए जा रहे है कि कंपनी की ग्रोथ को फिर से पंख लग सकते है.. ऐसे में सभी निवेशक भी कंपनी पर पैसा और निवेश करने को तैयार है..