Twitter को खरीदना पड़ा मस्क पर भारी,इस अंदाज में चुकानी पड़ी कीमत !
अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने ली मस्क की जगह !
क्यों छीन गया ये ख़िताब,ये है खास वजह
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में मस्क ने ख़रीदा था
Kharikhari News Desk : एलन मस्क का दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का ताज कुछ देर के लिए छीन गया। फोर्ब्स की अमीरों की रियल टाइम सूची के अनुसार वे खिसक कर दूसरे पायदान पर आ गए थे। बताया जा रहा है कि एलन मस्क की संपत्ति में कमी इलेक्ट्रिक-कार कंपनी टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी के मूल्य में भारी गिरावट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के कारण आई। टेस्ला के मालिक मस्क सितंबर 2021 से शीर्ष स्थान पर हैं। तब से यह पहली बार है जब मस्क खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए थे। उनकी जगह फ्रांस के 73 वर्षीय अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने ले ली। अरनॉल्ट लग्जरी ब्रांड लुइस वुइटन की मूल कंपनी एलवीएमएच (LVMH) के मालिक हैं।
दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं अदाणी,मुकेश अंबानी भी पीछे नहीं :
रईसों की रैंकिंग में भारतीय भी पीछे नहीं है... तीसरे स्थान पर भारत के गौतम अदाणी हैं। अडानी समूह के मुखिया गौतम अदाणी की कुल दौलत 134.8 अरब डॉलर है। वहीं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की रैंकिंग चौथी है और वह 111.2 अरब डॉलर के मालिक हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के दौलतमंद अरबपतियों की सूची में आठवें स्थान पर हैं। अंबानी की कुल दौलत 93.3 अरब डॉलर है। इससे पहले अरबपतियों की सूची में पांचवें स्थान पर वॉरेन बफे, छठवें स्थान पर बिल गेट्स और सातवें स्थान पर लैरी एलिसन हैं। वहीं, अंबानी के बाद लैरी पेज और कार्लोस स्लिम की रैंकिंग क्रमश: नौवीं और दसवीं है।