सिर्फ 8,499 रुपये में मिल रहा iPhone 14 Pro जैसा Smartphone,क्या आपने देखा-

जल्द ख़रीदे- 
 
 | 
ip
डिजाइन और फीचर्स ने मचाया बवाल- 

LAVA Yuva Pro नाम का Smartphone लॉन्च,जल्द खरीदें

 

Kharikhari News Desk : LAVA ने बीते साल 7,799 रुपये का एक फ़ोन लॉन्च किया था अब इस साल भी LAVA Yuva Pro नाम का Smartphone लॉन्च किया था। अब ऐसा लगता है कि कंपनी इसका सक्सेसर वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च कि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन Lava Yuva 2 Pro के स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Smartphone में कई शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं। तो ऐसे में Lava Yuva 2 Pro की कीमत औऱ फीचर्स के बारे में जानते हैं।

phone

Lava Yuva 2 Pro,अब भारत में भी : 
बता दें कि मुंबई के दो ऑफलाइन रिटेलर्स ने Yuva 2 Pro की सेल को शुरु कर दिया है। दोनों रिटेलर्स Smartphone को 4gb रैम और 64GB स्टोरेट के साथ आता है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है। इस Smartphone को तीन कलर में पेश किया है। जिसमें पर्पल, व्हाइट और ग्रीन आदि ऑप्शन में हैं। 

ipone

ये है Design : 
Lava Yuva 2 Pro के डिजाइन की बात करें तो यह बिल्कुल iPhone 14 Pro जैसा लग रहा है। पीछे का कैमरा बिल्कुल iPhone 14 Pro के जैसा ही है। रियर फेसिंग कैमरों की प्लेसिंग के साथ एलईडी फ्लैश लगी है। ऐसा प्रतीत होता है कि डिवाइस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले से लैस है। इस स्मार्चफोन में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसका ये न्यू लुक इंटरनेट पर जमकर बबाल मचा रहा है... 

National

Politics