APRIL में लॉन्च होंगे ये SMARTPHONE, आप भी लेना चाहते है तो जल्दी से देखें LIST !
नया PHONE लेने का प्लान है तो जान लें डिटेल !
KHARIKARI NEWS DESK : अगर आप भी इस महीने नया फ़ोन लेने का सोच रहे है तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए... स्मार्टफोन मेकिंग कंपनियां अप्रैल महीने में अलग-अलग बजट सेगमेंट्स में कई स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी। अप्रैल महीने में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नए मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली है. जानिए इनके बारे में...
अलग-अलग कंपनियां लॉन्च करेंगी SMARTPHONE :
इस महीने बजट स्मार्टफोन से लेकर फ्लैगशिप और प्रीमियम रेंज के कई स्मार्टफोन अलग-अलग कंपनियां लॉन्च करेंगी...आप अपने बजट के हिसाब से बेस्ट फोन चुन सकते हैं. ये सभी स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड होंगे... इसमें वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट, पोको F5, फेन्टम वी फोल्ड 5G, आसुस ROG फोन 7, पोको X5 5G, वीवो X90 सीरीज शामिल हैं।
वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट 5G :
वनप्लस 4 अप्रैल को नॉर्ड CE 3 लाइट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। जो 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 8GB की इक्स्पैंडवल वर्चुअल रैम भी मिलेगी। साथ ही, इसमें 67W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।
Asus ROG Phone 7:
Asus भारत में 13 अप्रैल को 2 स्मार्टफोन Asus ROG Phone 7 और Asus ROG Phone 7 अल्टीमेट को लॉन्च कर सकता है... जिसका ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे है... दोनों स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन 6.78 इंच की स्क्रीन और 6000mah की बैटरी के साथ आ सकता है जो 65 वॉट की चर्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Vivo X90 Series :
कुछ फेमस टिपस्टर ने भी इस सीरीज के भारत में मार्च महीने में लॉन्च होने की बात कही है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इस बात का ऐलान नहीं किया है... ये स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है।
इस सीरीज के तहत कंपनी 3 मोबाइल फोन, वीवो X90, वीवो X90 Pro और वीवो X90 Pro को लॉन्च करेगी। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो इस महीने Vivo X90 सीरीज भारत में लॉन्च कर सकती है।
ये PHONES भी सूची में शामिल :
Poco F5
VIVO V27e
Realme GT Neo 5 SE
Tecno Phantom V Fold
Poco X5 5G